ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ ऑटो चालक और महिला द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बेगमपुर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी घंटा चौक पर वाहनों की जांच कर रहा था तभी एक ऑटो चालक तेज रफ्तार में ऑटो भागते हुए बेगमपुर गांव की तरफ गया। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया और बेगमपुर गांव में उसका चालान काट दिया।
इस बात से नाराज होकर ऑटो चालक ने यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद एक महिला ने यातायात पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और कहा कि तुम लोग जबरदस्ती गांव वालों का चालान काटते हो, जबकि उनकी गलती भी नहीं होती है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Aaj Ka Panchang 19 September: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
वायरल वीडियो में महिला यातायात पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए भी दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस हरकत में आई है। एसीपी की तरफ से दावा किया गया है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट करने के मामले में इन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
1.फरदीन पुत्र इकबाल, निवासी- ग्राम मुबारकपुर (गौतमबुद्धनगर)
2.आदिल पुत्र इकराम, निवासी- ग्राम मुबारकपुर (गौतमबुद्धनगर)
3.अरबाज पुत्र मेहरबान, निवासी- ग्राम मुबारकपुर (गौतमबुद्धनगर)