Home Breaking News ऑटो चालकों ने बयां किया दर्द: साहब! हम भी इंसान हैं जानवर नहीं, पुलिस रोककर गालियां देती है
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑटो चालकों ने बयां किया दर्द: साहब! हम भी इंसान हैं जानवर नहीं, पुलिस रोककर गालियां देती है

Share
Share

गाजियाबाद। साहब! हम भी इंसान हैं जानवर नहीं। जब और जहां देखो पुलिस हमें रोक लेती है। पेट में डंडा घुसेड़ कर गालियां बकती है। ऑटो पर डंडे बजाती है। अपराधियों को जबरन आटो में बैठाकर अस्पताल व कचहरी ले जाती है। अन्य तमाम बेगारी कराती है। अब तो हमारे साथी की जान तक ले ली। हम अपराधी नहीं हैं बल्कि मेहनत करके अपने परिवार को पालते हैं। हमारे साथ जानवरों से भी बदतर सलूक क्यों होता है? सोमवार को आटो चालकों ने पुलिसिया उत्पीड़न का दर्द जब पुलिसवालों को सुनाया तो वह निरूत्तर हो गए।

ऑटो चालकों ने साथी धर्मपाल की मौत पर जताया आक्रोश

धर्मपाल की मौत की सूचना मिलने पर दर्जनों आटो चालक सुबह करीब आठ बजे ही शांति गोपाल अस्पताल पहुंच गए। ऑटो चालकों ने साथी धर्मपाल की मौत पर आक्रोश जताया। इस दौरान इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर को घेरकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिसिया उत्पीड़न की पीड़ा सुनाई।

जोशीमठ भूधंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील, SC में आज होगी लिस्टिंग

देवपाल सिंह पुंडीर व उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के पास आटो चालकों के प्रश्नों का कोई जवाब नहीं था। उनके सवालों से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने बात घुमा दी। कहा कि यह समय इन बातों की चर्चा के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे पर बाद में बात की जाएगी।

अभी धर्मपाल के मामले को देखने दें, जबकि आटो चालक अपने प्रश्नों का उत्तर मांगते रहे। कहते रहे कि पुलिसिया उत्पीड़न का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है? इस मौके पर यदि इस मुद्दे पर बात नहीं की जाएगी तो कब होगी? बातें नहीं सुनी जाने पर आटो चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें कठघरे में खड़ा किया।

See also  सॉरी मम्मी, पापा... JEE Mains के रिजल्ट के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पढ़कर कांप जाएंगे

गुस्से में स्वजन व आटो चालक 

धर्मपाल की मौत की सूचना पर दर्जनों आटो चालक सुबह से ही शांति गोपाल अस्पताल पहुंचने लगे। आठ बजते-बजते दर्जनों आटो चालक यहां पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अस्पताल के गेट में ताला बंद करने की कोशिश की। दोपहर 12 बजे तक सिर्फ इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अन्य किसी अधिकारी के न आने से स्वजन व आटो चालकों का गुस्सा बढ़ गया।

उन्होंने अस्पताल के पास सीआइएसएफ रोड जाम कर दी। हालांकि पांच मिनट में पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। दोपहर करीब ढाई बजे धर्मपाल की पत्नी व गांव के अन्य लोग पहुंच गए। उनकी पत्नी को रोती देखकर आटो चालक एक भी फिर आक्रोशित हो गए। उन्होंने फिर से सीआइएसएफ रोड पर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक रोड जाम रही।

दोपहर करीब तीन बजे पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने स्वजन व आटो चालकों को समझाने की कोशिश की। शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया। प्रदर्शन तो समाप्त हो गया, लेकिन देर रात तक लोग अस्पताल के गेट पर बैठे रहे।

सवारियों को हुई दिक्कत

आटो चालक सुबह करीब आठ बजे से आटो चालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनके आटो अस्पताल के आसपास खड़े थे। दर्जनों आटो सड़क पर नहीं चलने से सवारियों को आवाजाही में दिक्कत हुई। तमाम लोग समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

जाम से जूझे लोग

शांति गोपाल अस्पताल के सामने, बगल और सीआइएसएफ रोड पर सुबह आठ से शाम करीब पांच बजे तक प्रदर्शन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। रोड जाम के समय तो वाहन चालकों को दिक्कत हुई ही अन्य समय भी यहां वाहनों की रफ्तार धीमी रही। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

See also  CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें

आटो चालक मुकेश यादव ने कहा कि हम पर तो सिर्फ पुलिस का डंडा चलता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें भी इंसान समझना चाहिए।

घटनाक्रम एक नजर में

– रविवार रात 10.00 बजे कनावनी पुश्ता रोड पर आटो व साइकिल में टक्कर

– ” 10.30 बजे पुलिस को मिली सूचना।

10:45 बजे दोनों घायलों को उपचार के लिए शांति गोपाल अस्पाल लाई पुलिस।

– ” 11:15 बजे साइकिल सवार जगतराम को घर भेजा।

– ” 11:15 बजे आटो चालक धर्मपाल यादव को पुलिस ले गई कनावनी पुलिस चौकी।

– ” 1.00 बजे आटो चालक धर्मपाल यादव के चचेरे भाई मुरारी को फोन करके पुलिस ने चौकी पर बुलाया।

– ” 1:30 बजे मुरारी धर्मपाल यादव को घर लेकर गया।

– ” 3:30 बजे धर्मपाल यादव की तबीयत बिगड़ी।

– सोमवार सुबह 6:00 बजे स्वजन धर्मपाल को लेकर अवंतिका अस्पताल गए।

– 6:30 बजे धर्मपाल को शांति गोपाल अस्पताल लेकर पहुंचे स्वजन। डाक्टरों के मृत घोषित किया।

– ” 8:00 बजे स्वजन व आटो चालकों ने शांति गोपाल अस्पताल के सामने प्रदर्शन शुरू किया।

– सोमवार दोपहर 12:15 बजे सीआइएसएफ रोड जाम की।

– ” 12:20 बजे पुलिस ने जाम खुलवाया।

– ” 2:30 बजे मृतक की पत्नी व अन्य स्वजन गांव से अस्पताल पहुंचे। लोगों ने फिर से सीआइएसएफ रोड जाम की।

– ” 3:00 बजे पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे।

– सोमवार शाम 4.30 बजे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को उचित कार्रवाई व मुआवजा दिलाने का आश्वसन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।

See also  आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा के ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

– ” 7:30 बजे स्जवन इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...