Home Breaking News ‘बाबा हम सब के पति हैं’, ‘बाबा ने मुझे दो बार जिंदा किया’, भोले बाबा के भक्तों की दलीलें सुन चकरा जाएगा सिर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘बाबा हम सब के पति हैं’, ‘बाबा ने मुझे दो बार जिंदा किया’, भोले बाबा के भक्तों की दलीलें सुन चकरा जाएगा सिर

Share
Share

देशभर में इस समय यूपी के एक बाबा की चर्चा है. बाबा की पहचान नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के रूप में है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में बाबा के आश्रम हैं, जहां उनके सेवादार और अनुयायी रहते हैं. बाबा के सेवादारों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हैं. ये महिलाएं बाबा की सुरक्षा से लेकर उनके आश्रम की देखभाल तक करती हैं. सभी महिलाओं की अलग-अलग तरह की ड्यूटी लगाई जाती है. बाबा के चमत्कार को लेकर इन महिला सेवादारों के अलग-अलग दावे हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं.

ग्वालियर से हाथरस आए एक परिवार से बातचीत की. इस परिवार में केवल मां-बेटी हैं. ये दोनों बाबा के समागम और सत्संग में भक्तों की सेवा-सत्कार करती हैं. मां का कहना है कि हम पिछले 10 सालों से बाबा की सेवा में हैं. लगातार उनके सत्संगों में जाते हैं, जहां हम जल सेवा देते हैं. हमारी गुलाबी रंग की वर्दी होती है. वही वर्दी पहनकर हम बाबा के समागम और सत्संग में सेवा करते हैं.

महिला सेवादारों ने बताए बाबा के चमत्कार

वहीं महिला की बेटी का कहना था कि मैं भी यहां सेवा करती हूं. मेरा काम सत्संग के दौरान फूल तोड़ने का होता है. आश्रम की तरफ से हमें कई तरह की गाइडलाइन मिली हुई है. हम लोगों को बाबा के बारे में लगातार बताते हैं. जो भी बाबा के सत्संग में वीडियो-फोटो खींचता हुआ दिखता है, उसके मोबाइल हम बंद करवा देते हैं. वहीं इस दौरान एक महिला ने तो और चौंकाने वाली बात बताई. महिला का कहना था कि उसकी दो बार मौत हो गई थी, लेकिन आकाशवाणी हुई और बाबा ने हो उसको दोनों बार बचा लिया.

See also  हाथरस में बड़ा हादसा, बस और लोडर के बीच भीषण टक्कर, 15 की मौत

पूर्व सेवादार ने खोले थे बाबा के ‘काले राज’

बाबा नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के पूर्व सेवादार रंजीत सिंह ने बाबा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. पूर्व सेवादार रंजीत सिंह ने तो उन्हें पाखंडी और ढोंगी तक करार दे दिया था. रंजीत सिंह ने बताया था कि बाबा ने सत्संग का ढोंग रचाकर पहले अपने एजेंट तैयार किए. इन एजेंटों को बाबा ने पैस दिए. फिर धीरे-धीरे एजेंट यहां पर लोगों को भेजने लगे. बाबा एजेंटों को पैसे देकर ये कहलवाता था कि उनको बाबा की ऊंगली पर चक्र दिख रहा है. जैसे बाबा बोलते थे, उनके एजेंट वैसे ही बोलते थे.

कहां छिपा बैठा बाबा?

पूर्व सेवादार रंजीत सिंह ने बताया था कि बाबा के आश्रम में 16 से 17 साल की लड़कियां रहती हैं. बाबा इन लड़कियों को अपनी शिष्या बताता है. साथ ही बाबा इन लड़कियों से गलत काम भी करवाता है. हालांकि बाबा के भक्तों के अपने अलग-अलग दावे हैं. कोई उनको भगवान मानता है. उनके पास दिव्य दृष्टि होने की बात कहता है, तो कोई उनके ढोंगी और पाखंडी बताता है. 123 लोगों की मौत के बाद से बाबा गायब है. बाबा कहां छिपा है, ये किसी को नहीं पता. पुलिस भी उसको लेकर अभी कुछ नहीं बता रही है, जबकि उसके छह सेवादारों चार पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...