Home Breaking News शाहीन अफरीदी की शादी में शामिल हुए Babar Azam, अनबन की खबरों पर लगा विराम
Breaking Newsखेल

शाहीन अफरीदी की शादी में शामिल हुए Babar Azam, अनबन की खबरों पर लगा विराम

Share
Share

नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार शादी कर ली हैं। सोमवार को महेंदी सेरेमनी के बाद एक बार फिर से दोनों ने शादी की। शाहीन और शाहिद ने शादी में अपने करीबी दोस्तों को बुलाया।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नजर आ रहे हैं। बता दें कि बाबर आजम शाहीन शाह अफरीदी की शादी में बाराती बनकर पहुंचे। इन दोनों की तस्वीरों से इनके बीच अनबन की अफवाहों पर पूर्णविराम लग गया है।

Shaheen Afridi की शादी में बाराती बनकर पहुंचे Babar Azam

दरअसल, पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। फाइनल के लिए पाकिस्तान टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं।

Aaj Ka Panchang 19 September: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इसके बाद ये कहा जाने लगा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई। हालांकि, शाहीन ने इन सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया। शाहीन (Shaheen Afridi) ने अपने इंस्टाग्राम पर बाबर आजम के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें पेमिली लिखा हुआ था। इसके साथ ही दिल वाला इमोजी लगाया गया था।

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए। वहीं, बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की शादी में बाराती बनकर खूब महफिल लूटी।

See also  एशिया कप में कोई बदलाव नहीं, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; श्रीलंका में होगा भारत-पाक मैच

Shaheen Shah Afridi ने दूसरी बार की अंशा से शादी

बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Wedding) और अंशा अफरीदी ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कराची में शादी की थी, जिसमें जाने-माने क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। कुछ महीने बाद अफरीदी ने एलान किया कि वह एशिया कप खत्म होने के बाद अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के साथ दूसरी बार शादी करेंगे, क्योंकि पहले शाहीन और अंशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त शामिल थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...