Home Breaking News ट्रैविस हेड ने जिस बल्ले से जड़ा शतक उसे बाबर आजम ने दिया था गिफ्ट!
Breaking Newsखेल

ट्रैविस हेड ने जिस बल्ले से जड़ा शतक उसे बाबर आजम ने दिया था गिफ्ट!

Share
Share

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के धकाड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी। हेड ने लंदन के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 163 रन बनाए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेविस हेड के साथ बाबर आजम नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो को 2021-21 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना एक बैट गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस का मामना है कि इसी बैट से हेड ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

Aaj Ka Panchang 10 June: शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

भारत की सिमटी 296 रन पर पारी

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर ऑल आउट हो गई। रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने भारतीय पारी को संभाला। जडेजा ने भी 48 रन का पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को मिली 296 रन की बढ़त

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ 34 रन का योगदान दे सके। वहीं, दूसरे शतकवीर ट्रेविस हेड मात्र 18 रन बनाकर रवीद्र जडेजा का शिकार बने। स्मिथ को भी जडेजा ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 296 रन कुल बढ़त बना ली है।

See also  चेक बाउंस के मामले में महिला पुलिसकर्मी को तीन महीने की सजा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...