Home Breaking News बाबर आजम ने 3 दिन में दूसरा शतक लगाया, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीती
Breaking Newsखेल

बाबर आजम ने 3 दिन में दूसरा शतक लगाया, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीती

Share
Share

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान बाबर आजम के लगातार दूसरे शतक के दम पर टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 210 रन पर ही सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 37.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर आसान जीत दर्ज की।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर की शानदार बल्लेबाजी के दमर पर वापसी करते हुए जीत हासिल की। शनिवार को आखिरी और निर्णायक मुकाबल में पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मोहम्मद वसीम, हासिर राउफ और शाहीन शाह आफरीदी की धारदार गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया की टीम महज 210 रन ही बना पाई। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए जबकि शीन एबोट ने 49 रन की पारी खेली।

बाबर- इमाम की अटूट साझेदारी

24 रन पर ही टीम को फखर जमां के रूप में पहला झटका लगा था लेकिन इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा। पिछले मैच में 111 रन की साझेदारी कर 348 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाने वाली जोड़ी ने यहां मैच खत्म किया। दोनों ने 190 रन की साझेदारी निभाई और टीम को जीत तक पहुंचाया। इमाम ने 100 गेंद पर 89 रन की पारी खेली जबकि बाबर ने 105 रन बनाए।

बाबर का लगातार दूसरा शतक

सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाने वाले कप्तान ने एक और सेंचुरी जमाई। सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कप्तान के बल्ले से निकली इस पारी ने मैच को आसान बना दिया। 115 गेंद खेलकर बाबर ने 12 चौके जमाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की। पिछले मैच में भी बाबर ने शानदार शतक जमाया था।

See also  भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर T20 सीरीज में की बराबरी, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...