Home Breaking News बाबर, शाहीन, नसीम…पीसीबी ने किसी को नहीं बख्शा, एक झटके में कर दिया टीम से बाहर
Breaking Newsखेल

बाबर, शाहीन, नसीम…पीसीबी ने किसी को नहीं बख्शा, एक झटके में कर दिया टीम से बाहर

Share
Share

PAK vs ENG Test Squad: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम घोषित कर दी है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम में नए खिलाड़ियों को जगह मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को करारा झटका दिया है. पीसीबी ने इन चारों खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल दिया है. सरफराज मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे. वे बेंच स्ट्रेंथ में शामिल हुए थे. पीसीबी ने रविवार दोपहर टीम का ऐलान किया.

पीसीबी ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर बाबर और शाहीन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बोर्ड ने लिखा, सिलेक्टर्स ने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है. अबरार अहमद चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. लिहाजा वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

बोर्ड ने इन चार खिलाड़ियों को दी टीम में जगह –

पीसीबी ने बाबर, शाहीन, नसीम और सरफराज की जगह चार नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. बोर्ड ने बताया, हसीबुल्लाह, मेहरन मुमताज, कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को मौका दिया गया है. इनके साथ-साथ ऑफ स्पिनर साजित खान को भी टीम में जगह मिली है. नोमान अली और जाहिद महमूद पहले टेस्ट के लिए मुख्य टीम का हिस्सा थे. लेकिन इन दोनों को रिलीज कर दिया गया है.

बेहद खराब रहा था पहले टेस्ट में बाबर का प्रदर्शन –

बाबर आजम का पहले टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. वे पहली पारी में महज 30 रन बनाकर आउट हुए थे. पाकिस्तान ने इस पारी में 566 रन बनाए थे. टीम के लिए शफीक और शान मसूद ने शतक लगाया था. आगा सलमान ने भी शतक लगाया था. इसके बाद बाबर दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप हुए. वे 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. शाहीन अफरीदी पहले टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे.

See also  उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब चलेंगी ऑडी कार से..

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...