दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर में रहने वाले एक कारोबारी ने क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन से रंजिश में पहले खुद पर गोली चलवाई और फिर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कारोबारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों ही मामले फर्जी हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने कारोबारी वसंत गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी इलाके का जाना माना केमिस्ट है और उसकी किसी बात को लेकर बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन के साथ रंजिश चल रही थी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने विधायक से बदला लेने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हुआ तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई. इस योजना के तहत ही उसने पहले आरोप लगाया कि विधायक जितेंद्र महाजन ने उससे दो करोड़ की रंगदारी मांगी है. इस संबंध में पुलिस ने अभी केस दर्ज ही किया था कि उसने अपने दोस्त गौरी शंकर के साथ मिलकर अपने ऑफिस पर फायरिंग करा दी और आरोप लगा दिया कि यह वारदात जितेंद्र महाजन ने अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि केमिस्ट वसंत गोयल की शिकायत पर इन दोनों ही मामलों को दर्ज किया गया था. पुलिस ने जब इन दोनों मामलों की अलग अलग जांच शुरू की तो पता चला कि यह दोनों ही मामले ना केवल फर्जी हैं, बल्कि इन दोनों ही मामलों को केमिस्ट ने बीजेपी विधायक से बदला लेने की मानसिकता के तहत दर्ज कराया था. ऐसे में पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखाने और पुलिस को गुमराह करने के अलावा अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी वसंत गोयल को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कारोबारी बसंत गोयल ने पहले पुलिस को दिए शिकायत में बताया था कि उसका पिछले कुछ महीनों से इलाके के बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन के साथ विवाद चल रहा था. इसी क्रम में उसे एक दिन फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को विधायक जितेंद्र महाजन बताते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांगी. इसके बाद वसंत गोयल के करीबी संदीप गर्ग ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी कि बसंत गोयल के ऑफिस पर जबरन उगाही के लिए फायरिंग की गई है. पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद वसंत गोयल और उसके साथी गौरी शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.