Home Breaking News गैंगस्टर केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी को 10 साल की मिली सजा, भाई अफजाल भी दोषी करार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गैंगस्टर केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी को 10 साल की मिली सजा, भाई अफजाल भी दोषी करार

Share
Share

गाजीपुर: कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा सुनाई है. इसी के साथ अदालत ने उसे पांच लाख रुपये का जुर्माना भी किया है. यह मामला साल 2005 में हुए बीजेपी के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से संबंधित है. यह वारदात मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के गैंग ने पहली बार इस वारदात में AK-47 का इस्तेमाल किया था.

इस वारदात में कृष्णानंद राय को घेरकर चारों ओर से गोलीबारी की गई थी. इसमें विधायक का पूरा शरीर छलनी हो गया था. इस मामले में विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने की पुलिस ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, उसके भाई व बसपा सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था.

PM मोदी की अपील- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा खुलवाएं खाता

इस मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में करीब एक महीने पहले एक अप्रैल को ही सुनवाई पूरी हो चुकी थी. अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष को सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्धि के लिए 29 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की थी. केस डायरी के मुताबिक आज इस मामले में दोष सिद्धि पर बहस होने के बाद कोर्ट अपना फैसला और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान कर सकता है.

See also  कोर्ट में पेशी के लिए बांदा से लखनऊ पहुंचा मुख्‍तार अंसारी, बेटे अब्बास ने जताई अनहोनी की आशंका

साल 2007 में दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मामला

बता दें कि विधायक कृष्णानंद राय हत्या से पहले अंसारी बंधुओं पर 1996 में चंदौली के कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण कांड को भी अंजाम देने का आरोप है. इन्हीं दोनों मामलों को जोड़ते हुए गाजीपुर पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के खिलाफ साल 2007 में गैंगस्टर का मामला दर्ज करते हुए इनका गैंग चार्ट बनाया था. हालांकि अफजाल अंसारी को उम्मीद है कि वह अदालत में बेकसूर साबित होंगे.

अफजाल को है बच जाने की उम्मीद

उनका कहना है कि जिस मुकदमे के आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया, उस मामले में वह पहले ही दिल्ली की एमपी एमएलए कोर्ट से बरी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2007 में जिस इंस्पेक्टर ने उन पर गैंगस्टर का केस किया, उसने खुद अदालत में कहा है कि वह ढाई साल तक गाजीपुर में तैनात रहा, लेकिन कभी भी किसी ने अफजाल की शिकायत नहीं की. अफजाल के मुताबिक उसके खिलाफ केवल मीडिया ट्रॉयल हो रहा है. बताया कि वह 70 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. बीमार हैं, उनकी किडनी खराब है. कई हफ्ते तक वह मेदांता में भर्ती रहे, लेकिन अब उसके साथ भगवान ही न्याय कर सकता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...