Home Breaking News स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी मधु की जमानत खारिज, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी मधु की जमानत खारिज, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश

Share
Share

नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रवि काना की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। 19 वाहनों के साथ ही दो बैंक खातों को भी कुर्क करने का आदेश दिया है। कुर्क की जाने वाली संपत्तियों की कीमत 4,31,59,891 रुपये है। गैंग के कुछ अन्य बदमाशों के संपत्तियों की जानकारी भी पुलिस को मिली है।

125 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क

उन्हें भी कुर्क किया जाएगा। गैंग के बदमाशों की अब तक 125 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। रवि काना गैंग के बदमाशों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस को जैसे-जैसे बदमाशों की संपत्तियों की जानकारी मिल रही है, उन्हें कुर्क करने की प्रकिया की जा रही है।

19 वाहनों को भी कुर्क करने का आदेश

पुलिस को रवि की कंपनी जेएसआर रोड़ लाइंस के बैंक खातों व वाहनों की जानकारी मिली थी। जिन्हें कुर्क करने का आदेश दिया गया है। 19 कामिर्शयल वाहनों को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। जिनकी अनुमानित कीमत 4,31,00,000 रुपये है। साथ जेएसआर रोड लाइंस के नाम से एचडीएफसी व इंडसइंड बैंक में खातों की जानकारी मिली थी।

गैंगस्टर रवि काना फरार

दोनों बैंक खाते में 59,891 रुपये थे। उन्हें भी कुर्क करने का आदेश दिया गया है। ज्ञात हो कि रवि सहित उसके गैंग के 16 बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। दस बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। रवि, काजल सहित अन्य बदमाश फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।

See also  पाकिस्तान को किसने पहुंचाया सेमीफाइनल में, वेंकटेश प्रसाद ने ट्ववीट कर खोला राज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...