Home Breaking News पाकिस्तान के सिंध में खाई में गिरी बैन, 20 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सिंध में खाई में गिरी बैन, 20 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल

Share
Share

कराची। पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित सिंध प्रांत में एक वैन पानी से भरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 12 बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब महिलाओं और बच्चों समेत श्रद्धालुओं को लेकर सूबे के खैरपुर से सहवान शरीफ की ओर जा रही यात्री वैन खैरपुर के पास सिंधु राजमार्ग पर बाढ़ के पानी से बनी खाई में गिर गई।

पाकिस्तान के दुनिया टीवी ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 बच्चों सहित 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शवों को निकालकर सैयद अब्दुल्ला शाह संस्थान सहवान शरीफ में ले जाया गया है।

घटना की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी इमरान कुरैशी ने कहा कि वैन खैरपुर जिले से श्रद्धालुओं को सेहवान में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर ला रही थी।

राजमार्ग के पास बन गया था 30 फीट चौड़ कट

सिंधु नदी में पानी का प्रवाह को तेज होने के चलते राजमार्ग के पास 30 फीट चौड़ा कट बनाया गया था। दो महीने पहले बाढ़ के दौरान खाई में पानी भर गया था।

दिल्ली सरकार के थिंक टैंक ‘DDCD’ के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह बर्खास्त…दफ्तर में लगा ताला, पद के ‘राजनीति दुरुपयोग’ का आरोप

पूर्व राष्ट्रपति ने इस दुर्घटना पर जताया दुख

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण कट को दो महीने से बंद नहीं किया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

See also  सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा

पाकिस्तान में आई अभूतपूर्व बाढ़ ने 1600 से अधिक की जान ली

बता दें कि तीन दशकों में रिकॉर्ड बारिश के चलते पाकिस्तान ने इस साल सबसे भयानक बाढ़ का सामना किया है। बाढ़ ने 1,600 से अधिक लोगों की जान ले ली और सड़कों और पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सिंध और बलूचिस्तान में टूटा बारिश का 30 साल का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से सिंध और बलूचिस्तान क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मानसून के दौरान आई बाढ़ में सिंध में 784 प्रतिशत और बलूचिस्तान में 496 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पाकिस्तान के इन दोनों ही क्षेत्रों में बारिश इस साल जुलाई के 30 साल के रिकॉर्ड को पार कर गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...