नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर इन दिनों लगातजार छाए रहने वाले कोहरे के कारण दो दिन हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि, एक्सप्रेस-वे पर हादसे को रोकने के लिए पहली बार ऐसा किया गया है। यह रोक रोजाना शाम 5 बजे से कोहरे का प्रकोप के खत्म होने तक लागू होगी।
गौरतलब है कि, एक्सप्रेस-वे के तीनों टोल प्लाजा पर यहां से गुजरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोहरे के चलते टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के लिए चाय के प्रबंध के अलावा सफर के दौरान सवाधानी बरतने सहित अपनी लेन में चलने और गति सीमा का ध्यान रखने की घोषणा की जा रही है।
हादसे ना हो इसके लिए बरती जा रही सख्ती
बता दें कि, सर्दियों में धुंध के चलते एक्सप्रेस वे पर हादसों की रोकथाम के लिए 15 फरवरी तक लाइट श्रेणी के वाहनों की अधिकतम स्पीड को घटाकर 75 घंटा प्रतिकिमी कर दिया गया है। वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा साठ किमी प्रतिघंटा की गई है। गौरतलब है कि, एक्सप्रेस वे पर सोमवार व मंगलवार को कोहरे के कारण हादसे हुए। मंगलवार प्रातः 7 बजे दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस के कैंटर से टकरा गई थीं इस वजह से जेवर टोल प्लाजा पर सुबह 7 बजे से एक घंटे के लिए आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया था। वहीं दोपहर बाद जेवर से नोएडा की तरफ आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सप्रेस वे के 20वें माइल स्टोन के करीब पलट गई। गनीमत ये रही कि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, मगर यातायात जरूर प्रभावित हुआ। एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रही कंपनी ने शाम 5 से सुबह कोहरा हटने तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी है।
मां को सबक सिखाने के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, पढ़ें लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी का कबूलनामा
जागरूकता के लिए ये कर रहे प्रबंध
जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा के मुताबिक, कंपनी की ओर से स्पीड कम किए जाने की लगातार घोषणा करवाई जा रही है। वहीं साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंफ्लेट भी बांटे जा रहे हैं। उनके लिए रात्रि बारह बजे से सुबह पांच बजे तक शिविर लगाकर मुफ्त चाय की व्यवस्था की जा रही है। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर भी एलईडी बोर्ड द्वारा स्पीड कम करने व कोहरे की जानकारी दी जा रही है।