Home Breaking News बरेली से जुड़े बंगलूरू ब्लास्ट के तार, एनआईए ने मौलाना को हिरासत में लेकर घंटों की पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली से जुड़े बंगलूरू ब्लास्ट के तार, एनआईए ने मौलाना को हिरासत में लेकर घंटों की पूछताछ

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनआईए की टीम ने छापामारी की. टीम की छापामारी से लोगों में आफरा-तफरी मच गई. टीम गोपनीय तरीके से जांच करने पहुंची थी. कहा जा रहा है कि एनआईए की ये छापेमारी बेंगलुरु में पिछले दिनों हुए रामेश्वर कैफे ब्लास्ट को लेकर हुई है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वर कैफे में हुए बम ब्लास्ट को लेकर एनआईए की टीम ने यह छापामारी की थी. यहां टीम ने एक मौलाना पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. दोनों को हिरासत में लेकर थाना भुजिया पर पहुंची और 5 घंटे तक उनसे पूछताछ करती रही. पूछताछ के दौरान मौलाना पिता-पुत्र से कोई भी जानकारी नहीं मिली तो दोनों को छोड़कर टीम वापस चली गई.

पांच घंटे से ज्यादा चली पूछताछ

दरअसल नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की लखनऊ यूनिट की टीम ने बुधवार को धौंराटांडा में एक मौलाना के घर भारी फोर्स और मजिस्ट्रेट के साथ रेड डाली. मौलाना घर पर नहीं मिले. फिर टीम ने सर्च किया तो मौलाना को एक धार्मिक स्थल से भोजीपुरा थाने ले जाया गया. टीम ने थाने में करीब पांच घंटे से ज्यादा उनसे पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की लखनऊ यूनिट की टीम बंगलौर में हुए बम धमाके की जांच के सिलसिले में पूरी पुलिस फोर्स के साथ वार्ड नम्बर पांच निवासी मौलाना मोहम्मद उमैर के घर पर पहुंची थी. लेकिन घर पर मौलाना नहीं मिले.

बंगलौर में नमाज पढ़ाते थे मौलाना

पुलिस की टीम मौलाना के पिता मोहम्मद शोएब को लेकर धौंराटांडा के ही एक धार्मिक स्थल पर पहुंची. टीम ने धार्मिक स्थल से मौलाना को उठाया और भोजीपुरा थाने ले गई. मौलाना मोहम्मद उमैर उन दिनों बंगलौर में एक धार्मिक स्थल पर नमाज पढ़ाते थे. बम धमाके की घटना के बाद मौलाना मोहम्मद उमैर वहां से चले आए. धौंराटांडा से वह विदेश जाने की तैयारी में थे. कर्नाटक एनआईए ने लखनऊ यूनिट को मौलाना उमैर के संबंध में जांच के निर्देश दिए थे. लखनऊ एनआईए की टीम पिछले दो तीन दिनों से मौलाना को खोज रही थी. आखिर आज टीम को सफलता मिल गई. पूछताछ में मौलाना से अभी तक कोई खास बात नहीं बताई, लेकिन जांच जारी है.

See also  बरेली के शिव मंदिर में परेशानी दूर करने के लिए मुस्लिम मां-बेटी ने पढ़ी नमाज

1 मार्च को हुआ था ब्लास्ट

आपको बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च यानि शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे बम विस्फोट हुआ था इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. धमाका होते ही अंदर धुआं भर गया और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए थे. पहले कहा गया था कि ये ब्लास्ट एक सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था, लेकिन बाद में ये बात सामने आई की ये ब्लास्ट एक आईईडी ब्लास्ट था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...