Home Breaking News बैंगलोर की 5 रन से सनसनीखेज जीत, मुंबई को हराकर पहली बार WPL फाइनल में एंट्री
Breaking Newsखेल

बैंगलोर की 5 रन से सनसनीखेज जीत, मुंबई को हराकर पहली बार WPL फाइनल में एंट्री

Share
Share

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) को दूसरी फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के रूप में मिली. टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह हासिल की. चाहें आईपीएल हो या डबल्यूपीएल, आरसीबी सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली टीम है. बगैर कोई ट्रॉफी जीते आरसीबी का फैनबेस सबसे बड़ा है. अब आरसीबी की महिला टीम को फाइनल में पहुंचता देख फैंस ने अंदर ज़बरदस्त खुशी देखने को मिली.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग मेट्रो के अंदर ‘RCB-RCB’ लगाते दिख रहे हैं. यह वीडियो आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के वक़्त सामने आया. वायरल हो रहे वीडियो को दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में मौजूद कई लोग बुलंद आवाज़ के साथ ‘RCB-RCB’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ‘RCB-RCB’ के अलावा टीम की स्टार ऑलराउंडर ‘ऐलिस पेरी’ के नाम भी नारे लगते हुए सुनाई दिए.

लो टोटल डिफेंड कर फाइनल में बनाई जगह

मुंबई के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लो टोटल डिफेंड करते हुए 5 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 135/6 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो जीत के लिहाज से बहुत ही कम दिख रहे थे. टीम के लिए एलिस पेरी ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस बड़ी ही आसानी से जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दी. एक वक़्त आरसीबी फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी कि अब उनकी टीम मुकाबला जीत फाइनल में पहुंच पाएगी. लेकिन 18वें ओवर में 120 रनों पर मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में चौथा विकेट खोया और वहीं से मैच पलट गया. विरोधी कप्तान का विकेट गिरने के बाद मुकाबले पर आरसीबी की पकड़ मज़बूत हुई और फिर टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलिंग में आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. श्रेयंका ने ही हरमनप्रीत कौर को भी पवेलियन भेजा था.

See also  आज हैं रानी मुखर्जी का जन्मदिन, शानदार कैमियो किया था इन पांच फिल्मों में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...