Home Breaking News भारत का सफाया करने वाली दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश ने वनडे सीरीज मेें दी मात
Breaking Newsखेल

भारत का सफाया करने वाली दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश ने वनडे सीरीज मेें दी मात

Share
Share

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। ये बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली और ऐतिहासिक जीत है। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से जीत के दो हीरो रहे पहले तस्कीन अहमद जिन्होंने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को केवल 154 रन पर आल आउट कर दिया तो दूसरे कप्तान तमीम इकबाल जिन्होंने नाबाद 84 रन की पारी खेलकर 24वें ओवर में मैच बांग्लादेश के नाम कर दिया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। तमीम के अलावा लिटन दास ने 48 रन की पारी खेली

इससे पहले इसी मैदान पर बांग्लादेश ने पहला वनडे मैच 38 रन से जीतकर सबकों चौंका दिया था। उस मैच में बांग्लादेश ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था और दक्षिण अफ्रीका को 276 रन पर आलआउट कर दिया था।

हालांकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदारी वापसी की थी और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। इस मैच में बांग्लादेश केवल 194 रन ही बना पाई थी।

लेकिन आखिरी और डिसाइडर मैच में बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती है। बांग्लादेश की तरफ से इस सीरीज के हीरो रहे तस्कीन अहमद जो ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ और आखिरी मैच में ‘मैन आफ द मैच’ बने।

वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर तस्कीन को शामिल करना चाहती थी लखनऊ

आइपीएल 2022 की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आइपीएल खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी और कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। तस्कीन ने बोर्ड के निर्णय को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

See also  जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने विराट को लेकर कही ऐसी बात की...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...