Home Breaking News इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Share
Share

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने की. घटना सोमवार की रात 9.30 बजे के करीब थाना निचलौल के मटरा गांव के पास की है. यह गांव नेपाल सीमा के पास ही है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार राय, निवासी हिंदू प्रधान पाड़ा, थाना व जिला पंचगढ़, बांग्लादेश के रूप में की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने मटरा गांव के पास पगडंडी वाले रास्ते पर घेराबंदी की.

इस दौरान एक संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. टीम ने तुरंत उसे रोककर पूछताछ की. वह घबरा गया. उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बांग्लादेशी का रहने वाला है. वहीं इससे पहले भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय कई विदेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं.

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल कर रहीं हैं. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भारत में प्रवेश करने के पीछे उसका मकसद क्या था.

See also  प्रयागराज में राहत, संक्रमण की दर धीरे-धीरे हो रही कम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...