Home Breaking News कुर्सी की जंग! पुरानी प्रिंसिपल को जबरन हटाया, नई को सौंपी चेयर, VIDEO
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुर्सी की जंग! पुरानी प्रिंसिपल को जबरन हटाया, नई को सौंपी चेयर, VIDEO

Share
Share

प्रयागराज में एक मिशनरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा चला. वर्तमान प्रिंसिपल को कुर्सी से हटाने के लिए उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. कुर्सी समेत उनको ऑफिस से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. कई लोग उनके साथ उलझते नजर आए. प्रिंसिपल का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया. ये स्कूल डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) से जुड़ा हुआ है.

पीड़ित प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से की है. पुलिस को वो वीडियो भी सौंपी है जिसमें प्रिंसिपल के साथ बदसुलूकी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विवाद जानसन गर्ल्स विंग स्कूल के संचालन को लेकर बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर भी अधिकारियों को कुछ वीडियो दिए गए हैं.

कर्नलगंज थाने में हुआ मामला दर्ज

पीड़ित प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने कर्नलगंज थाने में एनल दान, बिशप मॉरिस एडगर दान, विनीता इसूबियस, संजीत लाल, विशाल नावेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तरुण व्यास, अभिषेक व्यास और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. पारुल सोलोमन ने बताया कि बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग स्कूल के संचालन को लेकर विवाद चला आ रहा है.

ये मामला कोर्ट में चल रहा है. आरोप है कि 2 जुलाई, मंगलवार को उनके ऑफिस में कब्जे को लेकर जबरन उक्त लोग घुस आए. पारुल ने बताया कि बिशप मॉरिस एडगर दान ने अपने साथियों की मदद से उनके साथ बदसुलूकी करते हुए उन्हें कुर्सी से हटाकर कब्जा कर लिया.

7

दूसरे पक्ष ने भी लगाए आरोप

See also  श्रद्धा कपूर की पर्सनल व्हॉट्सऐप चैट हुई लीक, चैट में स्‍पेशल वन से ये बातें कर रही थीं श्रद्धा

पारुल सोलोमन के पति सुमित का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर उन्हें वीडियो और साक्ष्य सौंपे हैं. आरोप है कि स्कूल संचालन को लेकर विवाद कोर्ट में है तो एक दूसरे को हटाकर कब्जा क्यों किया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान और गर्ल्स हाईस्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसूबियस ने भी कई वीडियो अधिकारियों का सौंपे हैं. इसमें प्रिंसिपल पहले खुद ही स्कूल उन लोगों को टेकओवर करा रही हैं. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...