Home Breaking News BCCI ने पूछा कौन जीतेगा इस खेल में, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार?
Breaking Newsखेल

BCCI ने पूछा कौन जीतेगा इस खेल में, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार?

Share
Share

जहां भारत की एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है, वहीं दूसरी टीम नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच छह मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएंगी। इस दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान और उप-कप्तान के बीच एक जोरदार मुकाबला हुआ। इसकी फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

दरअसल, बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों खिलाड़ी प्लेस्टेशन में फुटबॉल का एक मुकाबला खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी ध्यानपूर्वक इस मुकाबले में एक दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में बोर्ड ने फैन्स से एक सवाल पूछा और लिखा कि, ‘कौन जीत रहा है यह मैच, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार।’

13 जुलाई से शुरू होगी दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज

दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जिसकी सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। टीम के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए कुछ युवा चेहरों को टीम में जगह दी है। इसमें देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ 25 सदस्यीय टीम और 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ हेड कोच के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।

See also  भाजपा स्थापना दिवस: CM पुष्कर सिंह धामी का वादा-उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ होगी खास
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...