Home Breaking News बड़ी खबर: BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत की देखभाल, इलाज के लिए भेजे जा सकते हैं विदेश
Breaking Newsखेल

बड़ी खबर: BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत की देखभाल, इलाज के लिए भेजे जा सकते हैं विदेश

Share
Share

अपने स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूरी तरह एक्शन में आ गया है. शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह रुड़की में एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून में इलाज करवा रहे हैं. खुशकिस्मती से पंत को ज्यादा बड़ी चोट नहीं लगी हैं और उनकी जान को या करियर को भी किसी तरह का खतरा नहीं है. फिर भी BCCI ने उनके इलाज की बागडोर अब पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है और उन्हें जल्द ही मुंबई शिफ्ट किया जाएगा, जहां से जरूरत पड़ने पर विदेश भी भेजा जा सकता है.

पंत की ज्यादातर चोट का इलाज मैक्स अस्पताल में हो रहा है, जिसमें चेहरे और पीठ के घावों की प्लास्टिक सर्जरी की गई है, जबकि दिमाग और रीढ़ का MRI भी किया गया है, जो बिल्कुल सामान्य रहा है. हालांकि, पंत के लिए चिंता की बात उनके घुटने का लिगामेंट है, जो फट गया है और ये चोट मैदान में उनकी जल्द वापसी में सबसे बड़ी रुकावट साबित होती दिख रही है. यही कारण है कि BCCI खुद मोर्चे पर उतर आई है.

BCCI के डॉक्टर करेंगे जांच

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत के लिगामेंट की चोट का इलाज अब BCCI की मेडिकल टीम करेगी. पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही BCCI के डॉक्टर देहरादून में मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के साथ संपर्क में हैं और उनके इलाज की जानकारी ले रहे हैं. अब BCCI ने देहरादून के अस्पताल को बता दिया है कि लिगामेंट के इलाज की पूरी जिम्मेदारी BCCI के डॉक्टर ही करेंगे.

इसके लिए पंत को कुछ ही दिन में देहरादून के अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा और फिर उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. मुंबई में BCCI के डॉक्टर लिगामेंट में चोट की स्थिति जांचेंगे और देखेंगे कि किस ग्रेड की चोट है.

इसके बाद ये फैसला लिया जाएगा कि क्या पंत को इसके इलाज के लिए विदेश भेजे जाने की जरूरत है या नहीं. ऋषभ पंत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के स्टार हैं, बल्कि BCCI के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में उनकी पूरी जिम्मेदारी बोर्ड पर है.

See also  Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी आज से पांच दिन लखनऊ में, जानिए पूरा शेड्यूल

कब होगी पंत की वापसी?

हालांकि, ये साफ नहीं है कि ऋषभ पंत को इस चोट से उबरने में कितना वक्त लगेगा और कब तक वापस लौट सकेंगे. ये सब चोट की गंभीरता और उसके इलाज पर निर्भर करेगा. ऐसे में भारतीय टीम, ऋषभ पंत और टीम इंडिया के फैंस बस यही उम्मीद करेंगे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और 9 फरवरी से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहें. हालांकि, फिलहाल इसकी संभावना कम नजर आती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...