Home Breaking News मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, वरना करियर बर्बाद कर दूंगा… डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, वरना करियर बर्बाद कर दूंगा… डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा

Share
Share

कानपुर। कानपुर के घाटमपुर राजकीय पॉलिटेक्‍न‍िक कॉलेज में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक एक छात्रा को इसलिए फेल कर दिया गया क्‍योंकि उसने आरोपी की गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश को ठुकरा दिया। असल में छात्रा को बैक पेपर में फेल किया गया है।

जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्‍न‍िक के गणित विषय में 11 नंबर आए थे। नंबर कम आने पर छात्रा ने कॉपी दोबारा जांचने का फॉर्म भरा था। इसके बाद आरोपी ने छात्रा से कहा कि वह उसकी गर्लफ्रेंड बन जाए। जब छात्रा ने इनकार किया तो उसे सच में ही फेल कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। पु‍लिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

छात्रा ने इस मामले में लापरवाही का आरोप पुलिस पर लगाया है। दरअसल छात्रा का कहना है क‍ि उसने इस मामले में 7 दिसंबर को ही शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस लगातार इस मामले को टालती रही। छात्रा का आरोप है कि‍ चौकी इंचार्ज ने आरोपी से फोन पर कांफ्रेस पर लेकर बात भी की। छात्रा ने कहा क‍ि अगर पुलिस ने जांच नहीं की तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा, क्‍योंक‍ि वह गणित विषय में अभी तक फेल है।

छात्रा बोली- कॉलेज का कोई मिला हुआ है

छात्रा का यह भी कहना है क‍ि कॉलेज का इस मामले में कोई मिला हुआ है। क्‍योंक‍ि कॉपी पर फोन नंबर नहीं लिखा होता। आरोपी ने उसे फोन किया और बताया क‍ि मैं तुम्‍हारी गणित की कॉपी चेक कर रहा हूं। अगर वो पास होना चाहती है तो पांच हजार रुपये इस नंबर पर भेज दे।

See also  तेल के दाम हो गए अपडेट, यहां सिर्फ 84 रुपये में पेट्रोल, जानिए डीजल की कीमत

छात्रा ने पैसे देने को मना कर दिया तो आरोपी ने कहा क‍ि फि‍र मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ। छात्रा ने मना कर दिया। जब रिजल्‍ट आया तो छात्रा फेल थी। आरोपी ने कहा क‍ि तुम गल्‍फ्रेंड नहीं बनीं इसलिए फेल कर दिया। इस मामले में घाटमपुर के थानेदार रामबाबू ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...