Home Breaking News मंदिर में मिली बीयर की बोतल, अंडे के छिलके: संतकबीर नगर में हिंदू संगठन ने जताई नाराजगी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मंदिर में मिली बीयर की बोतल, अंडे के छिलके: संतकबीर नगर में हिंदू संगठन ने जताई नाराजगी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

Share
Share

संतकबीर नगर। बेलहर थाना क्षेत्र के गोइठहां स्थित शिव मंदिर पर अराजक तत्वों द्वारा जन्मदिन मनाने के बाद शराब की खाली बोतल व अंडा फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। घटना पांच दिन पुरानी है। इंटरनेट मीडिया पर घटना की फोटो व वीडियो भी वायरल हो गया। दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा मंदिर पर पार्टी करने व शराब की बोतल तथा अंडा फेंकने का मामला चर्चा में आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह है मामला

गोइठहां के रामकरन ने अपनी तहरीर में लिखा है कि गांव के शिव मंदिर परिसर में गांव के ही अफरोज अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंदिर परिसर में शराब की बोतल, अंडा, केक के टुकड़े को फेंक दिया। जन्मदिन पार्टी की खुशी फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसकी जानकारी हुई तो बेलहर थाने पर तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

तहरीर देने के बाद दी धमकी

तहरीर पड़ने की जानकारी होने के बाद आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल लहराकर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद बेलहर पुलिस ने आरोपित अफरोज के खिलाफ धार्मिक स्थल पर उपद्रव करने तथा विवाद करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी भी लोगों में नाराजगी बनी हुई है। एसओ अमित कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तारी किया जाएगा।

See also  मुरादाबाद में प्रियंका गांधी ने 'ससुराल वालों' से मांगी माफी, जानें- क्या है वजह

मंदिर के दान पात्र से रुपया चुराने वाले को पिटायी के बाद पुलिस को सौंपा

उधर, धनघटा थाना के बिड़हरघाट पर स्थित पुलिस चौकी के निकट स्थित गणेश मंदिर में रखे दान पात्र से रुपये चुराने वाले चोर की पिटायी करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चौकी के निकट स्थित मंदिर में चोर के घुसने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। धनघटा थाना के बिड़हरघाट पुलिस चौकी के निकट स्थित गणेश मंदिर का ताला तोड़कर एक चोर अंदर घुस गया। वह मंदिर में रखे दान पात्र से दो हजार पांच सौ रुपये निकाल लिया। इसके बाद वह भागने की कोशिश में था। इसी दौरान मंदिर के सेवक श्रवण कुमार की निगाह इस चोर पर पड़ गयी, उन्होंने चोर को पकड़ लिया। शोर मचाने पर मंदिर के पुजारी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने चोर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि चो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...