Home Breaking News शराब पीने पर डांटना पड़ा भारी, नौकर ने रेता मालिक के बेटे का गला
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

शराब पीने पर डांटना पड़ा भारी, नौकर ने रेता मालिक के बेटे का गला

Share
Share

काशीपुर में जूस विक्रेता मो. नदीम के 13 साल के बेटे अहद का गला रेतने के मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर आशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार नदीम की पत्नी ने आशु को शराब पीने पर डांटा था। इसी से नाराज होकर उसने मासूम को जान से मारने की कोशिश की।

मंगलवार को एसपी अभय सिंह और सीओ अनुषा बडौला ने के अनुसार आशु ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता है। 21 अप्रैल को नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने को लेकर डांटा तो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच गई। उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उनके 13 साल के बेटे अहद को को घुमाने के बहाने से अपने साथ ले गया। चैती चौराहे के पास से शराब खरीदकर पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में फेंका चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी के विरुद्ध केस में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिहं कोश्यारी, उप निरीक्षक जीवन सिहं चुफाल, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी आदि शामिल रहे।

ये था मामला

सहारनपुर के बासठकुटा रोड राशिद गार्डन निवासी मो. नदीम ने आईटीआई थाने में सौंपी तहरीर में कहा कि उसने चैती मेले में जूस की दुकान लगाई है। उसके साथ रहमानी चौक हबीब गढ़ रोड (सहारनपुर) निवासी आशु भी काम करता है। 21 अप्रैल की रात आठ बजे आशु उसके 13 माह के बेटे अहद को खिलाने की बात कहकर ले गया और देर रात तक नहीं लौटा। फोन करने पर उसने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसके बाद नदीम ने चैती मेला चौकी को सूचना दी तो पुलिस के कहने पर रात लगभग तीन बजे आशु आया और कहने लगा कि वह बच्चे को ले ही नहीं गया।

See also  निखिल पटेल संग टूटी दूसरी शादी के बीच Dalljiet Kaur ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर साधा निशाना, बोलीं- 'उन्होंने कभी मैसेज भी...'

सख्ती से पूछताछ में उसने अहद को चैती चौराहे के पास शराब के ठेके पर छोड़ने की बात कही लेकिन वहां जाने पर बच्चा नहीं मिला। 22 अप्रैल की सुबह पुलिस ने नदीम को बताया कि अहद मिल गया है और उसकी गर्दन कटी हुई है। इस पर मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आशु के खिलाफ आईटीआई थाना में धारा 307 के तहत केस दर्ज कर विवेचना एसआई जीवन सिंह चुफाल को सौंपी। घटनाक्रम के खुलासे के लिए प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच-पड़ताल कर आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया।

अहद का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

अहद के पिता मो. नदीम ने बताया उनके बेटे का मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि आईसीयू में भर्ती अहद के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...