Home Breaking News BEML में 26 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार ने आमंत्रित की बोलियां, बढ़ा शेयर का भाव
Breaking Newsव्यापार

BEML में 26 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार ने आमंत्रित की बोलियां, बढ़ा शेयर का भाव

Share
Share

नई दिल्ली। सरकार ने रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत अर्थ-मूवर्स लिमिटेड (BEML) में प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ 26 फीसद हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिये प्रारंभिक बोलियां (EoI) आमंत्रित की हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार ने प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ बीईएमएल लिमिटेड की 26 फीसद इक्विटी शेयर पूंजी के विनिवेश के लिये प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की हैं।’

निवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा जारी प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (PIM) के अनुसार, बोली लगाने की आखिरी तारीख एक मार्च है। बोली लगाने के इच्छुक बीईएमएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिये इस समयसीमा तक ईओआई जमा करा सकते हैं।

मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देखें, तो बीईएमएल लिमिटेड की 26 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री से सरकारी खजाने को करीब एक हजार करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। बीईएमएल रक्षा, रेल, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

वित्त वर्ष 2019-20 में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व 3,028.82 करोड़ रुपये था। बीईएमएल का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 3.77 फीसद या 36.75 रुपये की बढ़त के साथ 1011 पर कारोबार कर रहा था।

See also  गोली मारकर युवक की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...