Home Breaking News बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा
Breaking Newsखेल

बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और आलराउंडर बेन स्टोक्स मंगलवार को आखिरी बार वनडे क्रिकेट में उतरेंगे। उनका यह आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा जो उनके होम टाउन डरहम में खेला जाएगा। सोमवार शाम उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी कि अब वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट को साथ लेकर चलने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। बेन स्टोक्स 2019 में जब इंग्लैंड टीम वर्ल्ड चैंपियन बने थे तो उस मैच में वह ‘प्लेयर आफ द मैच’ बने थे। उन्होंने उस मैच में 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

आखिरी मैच में उतरेंगे स्टोक्स

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जब इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो वह जीत के साथ अपने टेस्ट कप्तान को विदाई देना चाहेगी। इतना ही नहीं इस आखिरी मैच में बेन स्टोक्स चाहेंगे कि वह अच्छी पारी के साथ अपने वनडे करियर को खत्म करें। भारत के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 3 मैचों की 3 इनिंग में केवल 48 रन बनाए थे और केवल 3 ओवर की गेंदबाजी की थी।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का व्यस्त कार्यक्रम पर सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के अचानक संन्यास की घोषणा और उसके पीछे के कारणों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आइसीसी को व्यस्त कार्यक्रमों के बारे में पुनर्विचार करने की जरुरत है। व्यस्त कार्यक्रम के कारण बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी मजबूरन वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

See also  Aaj Ka Panchang, 31 July 2023: आज चतुर्दशी तिथि, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त जानें

बेन स्टोक्स ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा था कि वह अब दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो जोस बटलर और इंग्लैंड टीम को अपना 100 प्रतिशत दे सकें क्योंकि वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

Share
Related Articles