नॉएडा। भंगेल सलारपुर व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के अलग अलग विभाग के अधिकारियों के साथ भंगेल में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने की। इस अवसर पर व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखा। जिसमें प्रमुख रूप से सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है और ना ही कूड़े को उठाया जा रहा है और नालों की सफाई नहीं हो रही है। नाले खुले हुए हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं इसलिए नालों को पाटा जाए, रेहड़ी पटरी वालों ने एलिवेटेड रोड और गेझा रोड पर इतना अतिक्रमण कर रखा है कि पैदल चलना भी दूभर हो रहा है, एलिवेटेड रोड बनने में लापरवाही के कारण लगातार देरी हो रही है जिससे व्यापारी बहुत परेशान हैं, एलिवेटेड रोड बनाने वाले सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं ऊपर से लोहे की रॉड गिर गई साथ ही बेल्डिंग की आग भी गिरती रहती है, विद्युत कटौती रोजाना काफी समय के लिए हो रही है। इसके अलावा कई समस्याओं को व्यापारियों ने उठाया। व्यापारियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। अधिकारियों में वर्क सर्किल आठ के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार,जन स्वास्थ्य के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा, सेतु निगम से परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार भारद्वाज, सहायक अभियंता कवेंद्र सिंह , विद्युत अभियंता मुकेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे, संदीप चौहान, पंकज गुप्ता, सतपाल गर्ग, मनोज शर्मा, बाबूलाल बंसल, ज्ञान चंद, नासिर खान, राजेश शर्मा, अंकित त्यागी, पुष्पेंद्र बंसल, विनोद सिंह, सुरेंद्र गौतम, हृदेश गोयल, मुकुल कंसल, अरुण गोयल, प्रवीन अग्रवाल, जयराज भाटी, विजय , मोहन सहित तमाम व्यापारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।