Home Breaking News भारतीय किसान यूनियन दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर सुबह किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत जी पहुंचे
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर सुबह किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत जी पहुंचे

Share
Share

आज भारतीय किसान यूनियन दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर सुबह किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत जी पहुंचे नेताओं से वार्ता की और उन्होंने शासन प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को चेताया अधिकारियों को किसानों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए प्रदेश सरकार ने जो मुआवजा एयरपोर्ट मैं जिन किसानों की जमीन जा रही है उन सभी का मुआवजा बढ़ाया जाए एवं गौतम बुद्ध नगर में भी काफी समय से मुआवजे का रेट नहीं बढ़ा है सर्किल रेट बढ़ रहा है सेक्टरों का इसलिए गौतम बुद्ध नगर के किसानों का भी मुआवजा बढ़ाया जाए और जो किसान कोटा के 10 परसेंट के चुनाव में सभी किसानों को दिए जाएं और जो भी मूलभूत किसानों की समस्याएं हैं किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाने का कार्य करें टिकैत साहब के जाने के बाद पुलिस प्रशासन बौखला गया पुलिस बल के साथ डीटीपी एडीसीपी एवं अन्य पुलिस बल के साथ धरने पर पहुंचकर डरा धमका कर धरना समाप्त करने का प्रयास किया जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश भंवर खटाना ने एवं अन्य किसानों के साथ बहुत देर तक झड़प होती रही किसानों को खबर होती रही और धरने पर संख्या बढ़ती गई जिससे प्रशासन बैकफुट पर आया और तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों को तुरंत वार्ता के लिए धरने पर बुलाया लेकिन किसानों ने पहले से तय समय पर वार्ता होने का निर्णय लिया पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी शाम को 3:00 बजे तक वार्ता करने के लिए आग्रह करते रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी एवं गांवो के किसानों ने बिल्कुल मना कर दिया उसके बाद प्रशासन हार कर वापस चला गया कोई वारदात नहीं हुई जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना आगे जारी रहेगा आज पंचायत में मटरू नागर अनित कसाना सुनील प्रधान युवा नेता मोहित कसाना महमूदपुर राजीव मलिक राजे प्रधान परविंदर अवाना सुरेंद्र ढाक महेश खटाना योगेश भाटी बेली भाटी मोनू शर्मा विनोद शर्मा राकेश ठेकेदार संदीप खटाना सुंदर खटाना ज्ञानी सरपंच विनोद अधाना दीपक शर्मा सोहित चौधरी सोभी गुज्जर विपिन तवर सुमित तंवर रोबिन नागर नरेंद्र नागर भगत सिंह जोगिंदर चेची सुभाष सिलारपुर जिते बैसला जयवीर नागर सुंदर बाबा संदीप अवाना पीतम नागर इंद्रजीत कसाना सुभाष सिलारपुर चंद्रपाल बाबूजी रिछपाल नागर फिरेराम तोगर अजीत गैराठी बेगराज प्रधान चाहत मास्टर जी रियासत अली सिंहराज भाटी पीतम सिंह राजू चौहान ललित चौहान संजू मोरना सुबेराम मास्टर जी प्रमोद सफीपुर रविंदर भाटी नवनीत खटाना हुकम सिंह भरत अवाना नरेंद्र नागर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

See also  नोएडा पुलिस ने सेक्टर 36 में किया एनकाउंटर, 1 बदमाश घायल; 2 को घेरेबंदी कर दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...