Home Breaking News Bhavish Aggarwal की बढ़ी मुश्किलें, MapMyIndia ने लगाया डेटा चोरी का आरोप; ओला को भेजा नोटिस
Breaking Newsव्यापार

Bhavish Aggarwal की बढ़ी मुश्किलें, MapMyIndia ने लगाया डेटा चोरी का आरोप; ओला को भेजा नोटिस

Share
Bhavish Aggarwal
Share

Bhavish Aggarwal: हाल ही में गूगल मैप्स (Google Maps) से नाता तोड़कर चर्चाओं में आई ओला (OLA) पर गंभीर आरोप लगे हैं. मैप माई इंडिया (MapMyIndia) ने कंपनी पर मैप डेटा चुराने का गंभीर आरोप लगाया है. मैप माई इंडिया ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को लीगल नोटिस भी भेजा है. इसमें कहा गया है कि ओला ने साल 2021 के एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया है. कंपनी ने रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए अपनी सेवाएं शुरू की हैं.

मैप माई इंडिया ने लगाया डेटा चोरी का आरोप 

फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) की रिपोर्ट के अनुसार, मैप माई इंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) ने आरोप लगाया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने उनके डेटा का इस्तेमाल करते हुए भारत में मैपिंग सर्विस लॉन्च की है. ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो (S1 Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2022 में नेविगेशन सर्विस लॉन्च करने के लिए मैप माई इंडिया के साथ डील की थी. ओला इलेक्ट्रिक पर आरोप है कि उन्होंने लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है. इस एग्रीमेंट के तहत ओला इलेक्ट्रिक मिलता-जुलता प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर सकती है.

ओला मैप्स बनाने के लिए किया एग्रीमेंट का उल्लंघन 

सीई इंफो सिस्टम्स ने नोटिस में कहा है कि ओला ने हमारी एपीआई (API) और एसडीके (SDK) का इस्तेमाल करते हुए ओला मैप्स (OLA Maps) बनाया है. ओला इलेक्ट्रिक ने वित्तीय लाभ के लिए अवैध रास्ता अपनाया है. ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया था कि उन्होंने एपीआई खुद डेवलप की और ओपन मैप की मदद से ओला मैप्स को बनाया है. सीई इंफो सिस्टम्स ने इसे गलत करार दिया है. उनका कहना है कि इस तरह की बेईमान और अवैध गतिविधियों में शामिल होकर कंपनी ने समझौते के नियमों और शर्तों का खुला उल्लंघन किया है. साथ ही कॉपीराइट का उल्लंघन भी किया है.

See also  मुरादाबाद में AIMIM के नेता का ऐलान- वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख का इनाम दूंगा

गूगल मैप्स से ओला कैब्स ने तोड़ दिया था नाता

इस महीने शुरुआत में ही ओला के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने गूगल मैप्स से नाता तोड़कर अपने ओला मैप्स को लॉन्च किया था. उनका दावा था कि इससे कंपनी को सालाना 100 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगी. इसके बाद गूगल मैप्स ने भी अपनी सर्विस फीस में कटौती की थी. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगले हफ्ते 2 अगस्त को खुलने वाला है. उससे पहले यह विवाद कंपनी के लिए चुनौती पेश कर सकता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...