Home Breaking News दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में भोंदू, PCR वैन पर हमला कर पुलिसकर्मियों को किया है जख्मी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में भोंदू, PCR वैन पर हमला कर पुलिसकर्मियों को किया है जख्मी

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात नूंह के रहने वाले अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश राकेश उर्फ भोंडू को गिरफ्तार किया है। पिछले साल देर रात वारदात करने दिल्ली आने के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब पकड़ने के लिए पीछा किया था तब चार पीसीआर वैन पर हमला कर वह साथियों के साथ हरियाणा से भागने में कामयाब हो गया था। कोर्ट ने उसे उक्त मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। उसके खिलाफ डकैती, दुष्कर्म, पुलिसकर्मियों पर हमला, चोट पहुंचाने, अपहरण, धमकी, हथियार अधिनियमआदि के 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके पास से पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए।

एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, करमवीर सिंह के नेतृत्व में एसआइ राजेश की टीम ने 15 फरवरी को फिरनी रोड, लाडो सराय के पास राकेश को गिरफ्तार किया। वह ग्राम फिरोजपुर नमक, नूंह, मेवात, हरियाणा का रहने वाला है। दिल्ली और हरियाणा में दो आपराधिक मामले वह फरार चल रहा था।

पुलिस में वह पिछले साल ख्याला में पुलिसकर्मियों पर हमला करने व 2019 के राज पार्क थानाक्षेत्र का एक मामला शामिल है।पिछले साल पांच जून की रात ख्याला में पीसीआर कर्मियों ने जब उसका पीछा किया तब उसने साथियों के साथ कांच की बोतलों से उनपर हमला कर वह सात साथियों के साथ हरियाणा भागने में कामयाब हो गया था। घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। चारों पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गई थी। राकेश व उसके साथी दिल्ली में कई कार व अन्य वाहन भी लूट चुके हैं।

See also  रिटायरमेंट के बाद अब SC के Chief Justice और जजों को मिलेंगी ये सुविधाएं, केंद्र सरकार ने बदले नियम
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...