Home Breaking News ई-ऑक्शन में 450 करोड़ की बोली… LDA ने तीन गुना अधिक कीमत पर बेचे प्लॉट्स
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ई-ऑक्शन में 450 करोड़ की बोली… LDA ने तीन गुना अधिक कीमत पर बेचे प्लॉट्स

Share
Share

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस बार जमकर पैसों की बारिश हुई है. ये बारिश और किसी ने नहीं बल्कि जमीन के खरीदारों ने की है. एलडीए को उम्मीद से तीन गुना ज्यादा तक राजस्व मिला है. एलडीए को इस बार ई ऑक्सन से 450 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुई है. एलडीए की ई ऑक्शन में खरीदारों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई है.

तीन महीने पहले शुरु हुए थे रजिस्ट्रेशनः प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए की ई ऑक्शन के लिए 11 नवम्बर, 2024 से 3 जनवरी, 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किए गए थे. इसमें खरीदारों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई थी. बड़ी संख्या में खरीदारों के आवेदन आए थे. बीती 7 जनवरी को ई ऑक्शन कराया गया था. इसमें खरीदारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था. इससे प्राप्त राजस्व के बारे में जानकारी अब जारी की जा रही है.

ई ऑक्शन में 59 संपत्तियां बिकींः उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में कुल 325 सम्पत्तियां लगायी गयी थीं, जिनमें से 59 सम्पत्तियों की बिक्री हुयी। उन्होंने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के आवासीय भूखण्डों पर जमकर बोली लगी और 1.33 करोड़ रूपये का भूखण्ड 4.48 करोड़ रूपये में बिका.

जल्द मिलेंगे आवंटन पत्र: ई ऑक्शन की बोली में सफल होने वाले आवंटियों को एलडीए की ओर से जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की समस्त कार्यवाही सिंगल विंडो से कराई जाएगी ताकि उन्हें दिक्कत न हो.

बसन्तकुंज योजना में ग्रुप हाउसिंगः अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में बसन्तकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड लगभग 100 करोड़ रुपए में बिका है. उन्होंने ई ऑक्शन का लोगों ने काफी फायदा उठाया है.

See also  पीएम मोदी ने जिस महिला के घर पहुंचकर पी चाय, योगी सरकार ने दिया उसे बड़ा तोहफा

फाइन डाइन के भूखण्ड भी बिकेः उन्होंने जानकारी दी कि सीबीडी योजना में फाइन डाइन का 11 करोड़ का प्लाट 15 करोड 35 लाख रुपए में बिका. उन्होंने बताया कि प्लाट की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...