Home Breaking News दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, गोदाम की 25 फीट ऊंची दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, कई घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, गोदाम की 25 फीट ऊंची दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, कई घायल

Share
Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके के बकौली गांव में शुक्रवार को अचानक एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढह गई। जानकारी के अनुसार, इस दीवार के नीचे कई लोग दबे हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर में एक दीवार ढह गई। हादसे के बाद मौके से करीब 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका को लेकर मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उधर, दिल्ली के अलीपुर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक टवीट के जरिए से कहा कि मैं अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। क्रेन व बुलडोजर की मदद से बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि गोदाम नरेला के विधायक शरद चौहान के करीबी का है।

हादसे को देखते हुए यह माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका को लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची हुई है।

See also  नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों दो बेहतरीन दी सौगात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख 

अलीपुर हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...