Home Breaking News अनी बुलियन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अनी बुलियन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Share
Share

अयोध्या। अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में अयोध्या पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। पोंजी कंपनी बना कर जनता का करोड़ों रुपये हड़पने वालों की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। यह कार्रवाई अनी बुलियन कंपनी से जुड़े पांच लोगों पर की गई है, जिसमें कंपनी का कर्ताधर्ता अजीत गुप्त भी शामिल है।

अजीत गुप्त ने अनी बुलियन कंपनी खोल कर अच्छा लाभांश देने के नाम पर लोगों से रुपये कंपनी में निवेश कराए। कुमारगंज में इसका कार्यालय खोला गया। करोड़ों रुपये निवेश कराने के बाद कंपनी के पदाधिकारी कार्यालय में ताला डाल कर फरार हो गए। इसके बाद एक-एक कर इस मामले में कई मुकदमे दर्ज हुए। छानबीन हुई तो पता चला कि अयोध्या सहित सुलतानपुर, अमेठी, लखनऊ और पूर्वांचल के जिलों में भी ठगी के शिकार पीडि़त मिले।

थाना प्रभारी खंडासा संतोष कुमार सि‍ंह ने बताया कि कुमारगंज में दर्ज 11 मुकदमों में अजीत गुप्त, अंजनी कौशल, कन्हैयालाल कौशल, कृष्णधर उपाध्याय और आकाश उपाध्याय नामजद हैं। इन पर लगाए गए गैंगस्टर के मामले में विवेचना खंडासा थाना प्रभारी को मिली है। इस मामले में इन पांचों अभियुक्तों की कुल मिला कर 25 करोड़ 40 लाख 89 हजार 315 रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इसमें अकेले अजीत गुप्त की 21 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें लखनऊ स्थित उसके तीन फ्लैट, एक मकान और भूखंड भी शामिल हैं।

See also  गोरखनाथ मंदिर हमले में बड़ा खुलासा, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी YouTube पर देखता था जिहादी वीडियो
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...