Home Breaking News नेताजी को रोमांस करना पड़ा भारी: प्रेमिका संग कार में मिले भाजपा नेता पर बड़ी कार्रवाई, 28 के खिलाफ केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेताजी को रोमांस करना पड़ा भारी: प्रेमिका संग कार में मिले भाजपा नेता पर बड़ी कार्रवाई, 28 के खिलाफ केस दर्ज

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार में प्रेमिका के साथ रोमांस करते पकड़े गए बीजेपी नेता मोहित सोनकर की उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद अब मोहित को बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद नारायणशुक्ल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

वहीं, बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का कहना है मोहित ने 1 महीने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था. बता दें, शनिवार देर रात बीजेपी नेता मोहित सोनकर को उनकी पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के साथ कार के अंदर रोमांस करते हुए रंगेहाथों पकड़ा था. फिर पत्नी और ससुराल वालों ने मोहित की चप्पल से पिटाई की थी.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद मोहित के साथ-साथ महिला नेता को भी बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया है. इस बवाल में जूही थाने में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मोहित की पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. जबकि, बीजेपी की महिला नेता के पति ने मोहित सोनकर और उनके भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पूरे मामले में खास बात यह रही कि वीडियो में मोहित की पत्नी और सास मारपीट करते दिखाई दिए, जबकि उनके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है.

पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है. एसएसपी आलोक सिंह का कहना है वीडियो की भी जांच की जा रही है. मोहित का मेडिकल भी कराया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

See also  नए साल के पहले ही दिन ISRO ने रच दिया इतिहास, लॉन्च किया रेडिएशन की स्टडी करने वाला XPoSat सैटेलाइट

मोहित की पत्नी ने करवाया मामला दर्ज
बता दें, इससे पहले मोहित की पत्नी अकांक्षा ने आरोप लगाया था कि मोहित के बीजेपी की नेता के साथ अवैध संबंध हैं और वे दोनों शादी करने जा रहे थे. तभी रास्ते में उन दोनों को पकड़ लिया गया और मारपीट की गई. इस मारपीट में बीजेपी महिला नेता के पति और परिजन शामिल थे. मोहित की पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के पति और परिजनों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया.

बीजेपी नेता के पति ने भी करवाया मामला दर्ज
वहीं, इसी मामले में दूसरी एफआईआर बीजेपी की महिला नेता के पति ने लिखाई. इसमे उन्होंने आरोप लगाया की मोहित और मेरी पत्नी को हमने कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. इसी दौरान मोहित और उसके भाइयों ने आकर मेरी पत्नी को कार से खींचकर मारा. मेरी सास को भी मारा.  बीजेपी महिला नेता के पति की तरफ से मोहित समेत तीन नामजद और 25 अज्ञात पर मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज करवाई गई है. दोनों पक्षों ने ये माना है की मोहित और बिंदु के आपसी सम्बन्ध हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

रेलवे ग्राउंड में भी पकड़े गए थे दोनों
इस मामले में सूत्रों से एक जानकारी और सामने आ रही है कि मोहित सोनकर और बीजेपी की महिला नेता का संबंध कई महीनों से चल रहा था. कुछ दिन पहले ही इन दोनों को रेलवे ग्राउंड के पास कार में एक साथ बैठे हुए एक दारोगा ने पकड़ा था. लेकिन उन्होंने अपना बीजेपी नेता का परिचय देकर उससे पीछा छुड़ा लिया था. हालांकि, इस दौरान दोनों ने दारोगा से माफी भी मांगी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...