Home Breaking News लखनऊ: विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ: विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप

Share
Share

लखनऊ: मंगलवार को यूपी विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने जल निगम की इकाई कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) के पांच इंजीनियरों के ऑफिस और घर पर छापेमारी की है. विजिलेंस अब तक सीएनडीएस में तैनात अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 11 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

मंगलवार को यूपी विजिलेंस विभाग की पांच टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. गोमती नगर स्थित ऑफिस, गोमती नगर, इंदिरानगर व विकास नगर स्थित अफसरों के घर पर विजलेंस की टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है. इन इंजिनियर पर आरोप है कि इन्होंने आय से अधिक संपति अर्जित की है, जिसकी गोपनीय जांच शासन के निर्देश पर बीते कुछ माह से चल रही थी. अब जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस की अलग अलग टीम इन अफसरों के घर पर छापेमारी करने पहुंची है.

विजिलेंस की टीम जिन सीएनडीएस के इंजिनियर के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है, उनमें सहायक अभियंता, दो अधीक्षण अभियंता,परियोजना प्रबंधक और सहायक अभियंता शामिल हैं. विजलेंस की टीम इनके घर पर तलाशी अभियान जारी रखे हुए है. टीम को कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. हालांकि विजिलेंस के अफसर इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. इससे पहले टीम की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही. हाल फिलहाल की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अभी तक विजिलेंस की ओर से जांच जारी है.

See also  इस हैकर ने तो गूगल और PhonePe को भी नहीं छोड़ा! अब बिहार सरकार की साइट को किया हैक, रख दी ये मांग
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...