Home Breaking News छपरा सोना लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, बिहार पुलिस के दो जवान गिरफ्तार; लाखों का माल भी बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

छपरा सोना लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, बिहार पुलिस के दो जवान गिरफ्तार; लाखों का माल भी बरामद

Share
Share

पटना। पटना में शनिवार की सुबह बिहार विशेष सशस्‍त्र पुलिस (बीएसएपी) जवान के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। जवान की पत्‍नी ने जब पुलिस के सामने दावा किया कि उसके पति को बिना नंबर की बोलेरो से उठाया गया है, तो पटना पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया। हालांकि, शाम होते-होते इस मामले की गुत्‍थी सुलझती दिखी। इसके साथ ही सारण (छपरा) जिले के भगवान बाजार में 60 लाख रुपए के जेवरात और पांच लाख रुपए नकद लूटने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।

बरेली के व्‍यवसायी से हुई थी लूट 

दरअसल, छपरा में उत्‍तर प्रदेश के बरेली से आए एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी के साथ लूट की वारदात हुई थी। बताया जा रहा है कि इस कांड में बीएसएपी के दो जवान भी शामिल थे। इसी मामले में पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग मुहल्‍ले से पुलिस की एक स्‍पेशल टीम ने बीएसएपी के जवान शशि भूषण को उठा लिया था।

अब तक दो बीएसपी जवान गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि शशि भूषण की निशानदेही पर बीएसएपी के एक और जवान पंकज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उसे भी पटना से ही पकड़ा गया। उसे शनिवार की शाम रूपसपुर थाना के आनंद विहार कालोनी से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पटना के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है।

आरा में भी हुई छापेमारी 

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरा में भी पुलिस की छापेमारी हुई है। पुलिस ने लूट का कुछ सोना बरामद भी किया है। हालांकि पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रहे हैं। रविवार शाम तक पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।

See also  रिकी पॉन्टिंग से बात करने को बेताब हैं Yash Dhull, बोले- मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि

बीएसएपी जवान के अपहरण से इनकार 

पटना पुलिस ने बीएसएपी जवान के अपहरण की बात से पूरी तरह इनकार किया है। हालांकि पुलिस अफसर असली मामले के बारे में भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...