Home Breaking News उन्नाव शराब कांड में बड़ा एक्शन, थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत पांच सस्पेंड, ठेका सीज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव शराब कांड में बड़ा एक्शन, थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत पांच सस्पेंड, ठेका सीज

Share
Share

नवाबगंज (उन्नाव)। सोहरामऊ में देसी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और तीसरे की हालत बिगड़ने की घटना की जांच में पता चला कि सरकारी देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बनाकर बेचने का धंधा चल रहा था। ठेके के मैनेजर के इशारे पर सेल्समैन व अन्य दो लोग केमिकल मिलाकर शराब बेचते थे। पुलिस ने सदर क्षेत्र के मोतीनगर में आरोपितों के ठिकाने से केमिकल, शीशी, ढक्कन, कई ब्रांड के रैपर बरामद किए। शराब में मिलावट और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ठेके के मैनेजर व सेल्समैन समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि लापरवाही बरतने में थाना प्रभारी सोहरामऊ अवधेश कुमार, हल्का प्रभारी दारोगा इंद्र बहादुर, दीवान संजेश यादव, आशीष पांडेय व सिपाही राजीव शुक्ला को निलंबित किया गया है। विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है। वहीं, आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव को निलंबित करने के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को भी जिले से हटाकर प्रयागराज में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। मंगलवार रात देसी शराब पीने के बाद गंभीर हालत में पहुंचे सोहरामऊ के बिचपरी गांव निवासी 55 वर्षीय हुलासी, 50 वर्षीय पृथ्वीपाल ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया था।

धुंधला दिखने व हालत गंभीर होने पर कराया गया था भर्ती

पृथ्वीपाल के भाई जयकरन को धुंधला दिखने व हालत गंभीर होने पर एलएलआर अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया था। जयकरन ने बताया था कि सोहरामऊ कस्बे के ठेके से शराब खरीदी थी। एसपी ने अजगैन एसओ अवनीश सिंह और स्वाट टीम को जांच में लगाया। रात में ही ठेके के सेल्समैन टिंकल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

See also  महोबा में पूजा करने मंदिर गई युवती का 30 घंटे बाद तालाब में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

ठेके का मैनेजर केम‍िकल और रंग की शीशी लाकर देता था

टिंकल ने बताया कि ठेके का मैनेजर राजुकमार केमिकल और रंग की शीशी लाकर देता था। अमेठी जिले के पीपरपुर का निवासी राजकुमार के कहने पर ही वे ठेके के पौवों की शराब कुछ मात्रा में निकालकर खाली पौवों में भरते थे। कुछ पानी और रंग मिलाकर बेचते थे। इस पूरे अवैध धंधे में कृष्णा जायसवाल और फतेहपुर जिले के रवि की भी संलिप्तता बताई।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर मोतीनगर स्थित उनके तीसरे मंजिल पर बने आफिस से 15 पौवा, 96 ढक्कन, टेप, एक पेचकस, एक रंग की डिब्बी बरामद की है। चर्चा है कि भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया, जिसे शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए मिलाया जाता था। हालांकि पुलिस केमिकल मिलने की बात स्वीकार नहीं कर रही है। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...