Home Breaking News नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना वीजा के रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना वीजा के रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए

Share
Share

एलआईयू और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को सेक्टर-48 से 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनमें एक महिला भी है। ये सभी वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से नोएडा में रह रहे थे। पुलिस ने सभी को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। नोएडा जोन डीसीपी राजेश एस ने बताया कि एलआईयू को सूचना मिली थी कि कुछ चीनी नागरिक अवैध रूप से नोएडा में रह रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। इनकी पहचान जूनहुई यीन, चौनलियू गौंग, होंगलिन, शिलॉग गैंग, जिताओ झंग, महिला फियान टंग, टन यंग, जिआओगैंग, यिंगली, झी लियू, ताओ वांग, डाओ लिन झंग, पेन और हौंग के रूप में हुई है। सभी चीन के अलग-अलग शहरों से हैं।

डीसीपी का कहना है कि हिरासत में लिए गए सभी चीनी नागरिकों का वीजा 2020 में समाप्त हो गया था। इसके बाद से यह अवैध रूप से नोएडा में रह रहे थे। पुलिस ने सभी को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया। डीसीपी का कहना है कि सभी नागरिकों ने वीजा वृद्धि के लिए आवेदन किया था। इनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया था। इसके बारे में इन्होंने एलआईयू सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस की तरफ से दिल्ली स्थित संबंधित विभागों को इनके बारे में सारी जानकारी मुहैया करा दी गई है।

वर्ष 2019-20 में आए थे भारत

See also  अभी भी 170 लापता, अपने आवास पर सुरक्षित मिले 2 व्यक्ति

ये लोग बिजनेस वीजा पर 2019 और 2020 में भारत आए थे। उस समय सभी सेक्टर-46 में रहते थे। इनका वीजा नवंबर 2020 में समाप्त हो गया था। इसके बाद यह सेक्टर-48 में शिफ्ट हो गए। हालांकि, पुलिस को सभी के पास पासपोर्ट मिले हैं। इनके पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पासपोर्ट सही पाए गए हैं।

मोबाइल कंपनी में काम करते थे

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सभी चीनी नागरिक सेक्टर-80 स्थित एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। यह कंपनी मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बनाती है। पुलिस ने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को भी कार्रवाई के संबंध में सूचना दे दी है। इन्होंने कंपनी में भी वीजा समाप्त होने की जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर कंपनी प्रबंधन से पूछताछ कर रही है

चीनी प्रकरण से कोई संबंध नहीं

पुलिस हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों का चीनी जासूसी प्र्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। डीसीपी ने बताया कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हुए चीनी जासूसी प्रकरण के साथ किसी का कोई संबंध नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...