Home Breaking News राकेश टिकैत की किसान यूनियन का बड़ा ऐलान: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण पर दर्ज कराई आपत्ति
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

राकेश टिकैत की किसान यूनियन का बड़ा ऐलान: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण पर दर्ज कराई आपत्ति

Share
Share

नोएडा। यूपी के पांचवें अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरु होने वाला है। लेकिन एयरपोर्ट का काम शुरू होने से पहले ही किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान कर दिया है। भाकियू ने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तीन शर्त रखी गई हैं।

किसान यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं किसान यूनियन ने 9 जून को निर्माण कार्य को रोकने तक का ऐलान कर दिया है।

वहीं इसके जवाब में यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि किसानों की सारी मांगे पूरी की जा रही हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।

दो दिन पहले टाटाप्रोजेक्ट्स को दिया गया है ठेका: यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा प्रोजेक्ट्स को निर्माण का ठेका दिया है। कंपनी रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का काम एक साथ शुरू करेगी। ताकि काम तय समय पर पूरा हो सके। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि (वाईआईएपीएल) ने शुक्रवार को टाटा प्रोजेक्ट्स को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का ठेका दिया था।

दोनों कंपनी के प्रतिनिधि जल्द ही औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू करेंगे। एयरपोर्ट साइट में समतलीकरण और चारदीवारी का काम लगभग पूरा हो चुका है। विकासकर्ता कंपनी के साथ किए गए अनुबंध के मुताबिक 30 सितंबर 2024 से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होनी हैं।

क्‍यों खास है जेवर एयरपोर्ट

See also  अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान समेत 68 सांसद इस साल राज्यसभा से होंगे रिटायर

यह एयरपोर्ट इस लिहाज से भी खास है क्‍योंक‍ि ये यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। देश में अभी तक तमिलनाडु और केरल ही ऐसे राज्य हैं जहां 4-4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। मतलब आने वाले समय में उत्‍तर प्रदेश सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्‍य हो जाएगा।

राज्‍य में 2012 तक केवल दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे थे। 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू हुआ जबकि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जहां अगले साल तक सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

किसे मिली जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को वर्किंग एजेंसी के रूपए नियुक्‍त किया गया है और विकसित करने की जिम्‍मेदारी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को सौंपी गई है।

कितनी लागत से बनेगा जेवर एयरपोर्ट 

अब जब इतना भव्‍य एयरपोर्ट बन रहा है तो जाहिर सी बात है कि इस पर पैसे भी खूब खर्च होंगे। इसके निर्माण के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2021 में 2,000 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया था। इसे पूरा होने में लगभग 29 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।

कितनी जमीन पर बन रहा जेवर एयरपोर्ट?

जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 5,845 हेक्टेयर जमीन पर हो रहा है। यहां से एक साथ कम से कम 178 विमान उड़ान भर सकेंगे। हालांकि पहले चरण में इसका निर्माण 1334 हेक्टेयर जमीन पर होगा। निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा होगा।

Share
Related Articles