Home Breaking News केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, तिहाड़ में रहेंगे
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, तिहाड़ में रहेंगे

Share
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले 14 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को आज अदालत में पेश किया गया था। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद रहीं। केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में केजरीवाल को ईडी हिरासत में भेजे जाने की अपील की। ईडी ने केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। ईडी ने कोर्ट के सामने यह भी कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। उनसे दस्तावेजों की तस्दीक कराई है। वह जानबूझकर भटका रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा जाए और जब दोबारा जरूरत होगी तो उनकी रिमांड मांगी जाएगी।

ईडी की तरफ से पेश हुए वकील एएसजी राजू ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था। आतिशी को करता था। आतिशी का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया। अदालत में पेशी के लिए पहुंचे केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों के सामने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम जो कर रहे हैं वह देश के लिए ठीक नहीं है। केजरीवाल से रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

See also  PM पर बरसने लगे सिसोदिया, सीबीआई बोली- अभी तो लुकआउट सर्कुलर जारी ही नहीं किया

50 घंटे से ज्यादा पूछताछ

अरविंद केजरीवाल करीब 10 दिन ईडी की कस्टडी में बिता चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनसे हर दिन करीब 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है। इस हिसाब से वह 50 से अधिक घंटे ईडी के सवालों का सामना करते हुए बिता चुके हैं। केजरीवाल से कथित शराब घोटाले से जुड़े सैकड़ों सवाल दागे जा चुके हैं। हालांकि, ईडी ने 28 मार्च को कोर्ट में दावा किया था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

केजरीवाल ने नहीं बताए पासवर्ड

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय उनका फोन और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए थे। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल इनका पासवर्ड नहीं बता रहे हैं। हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के फोन का एक्सेस ईडी को हासिल हो गया था और इसका डेटा निकाला जा चुका है। एक मीडिया रिपोर्ट में  बताया गया है कि ईडी ने केजरीवाल के आईफोन का एक्सेस हासिल करने के लिए ऐपल से संपर्क किया है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने यह कहते हुए पासवर्ड देने से इनकार किया है कि उनके फोन में चुनाव से संबंधित डेटा है।

तिहाड़ में ‘आप’ के कई नेता

जिस पीएमएलए केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है उसमें आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। केजरीवाल के दाएं हाथ कहे जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। संजय सिंह भी कई महीनों से तिहाड़ में ही हैं। विजय नायर को भी इस केस में जेल भेजा जा चुका है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...