Home Breaking News मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, विकेटकीपर बैटर टूर्नामेंट से बाहर
Breaking Newsखेल

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, विकेटकीपर बैटर टूर्नामेंट से बाहर

Share
Share

मुंबई इंडियंस को झटका लगा है. टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. विष्णु ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था. लेकिन अब चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मुंबई ने उनकी जगह हार्विक देसाई को टीम में जगह दी है. हार्विक भारत की अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद के हाथ में चोट लगी है. इस वजह से वे मुंबई इंडियंस के लिए अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि वे इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें पिछले सीजन में भी सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान 37 रन बनाए थे. विष्णु ने 2017 में 3 मैच खेले थे. इसके अलावा वे अभी तक आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं.

विष्णु विनोद ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 1040 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 53 मैचों में 1773 रन बना चुके हैं. विष्णु ने लिस्ट ए में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे 61 टी20 मैचों में 1591 रन बना चुके हैं. मुंबई ने विष्णु विनोद की जगह हार्विक देसाई को टीम में शामिल किया है. हार्विक भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वे 2018 में दमदार परफॉर्मेंस करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं.

See also  Hardik Pandya Future Team India: हार्दिक पंड्या पर बड़ा खतरा मंडराया, मुंबई इंडियंस के कप्तान भी नहीं रहेंगे?

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. उसने तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...