Home Breaking News Delhi Airport पर बैगेज चेक-इन प्रॉसेस में बड़ा बदलाव, DIAL अब क्या करना पड़ेगा…
Breaking Newsव्यापार

Delhi Airport पर बैगेज चेक-इन प्रॉसेस में बड़ा बदलाव, DIAL अब क्या करना पड़ेगा…

Share
Share

नई दिल्‍ली. दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा शुरू की गई है. यह सर्विस शुरू होने से यात्री को सामान जमा कराने के लिए लाइन में लगने की छुटकारा मिलेगा. पैसेंजर्स का वेटिंग टाइम भी घट कर 15 से 20 मिनट रह जाएगा और चेक इन प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो जाएगी. यह सुविधा टर्मिनल-3 पर शुरू की गई है. आईजीआई को संचालित करने वाले कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सेल्फ बैगेज ड्रॉप के लिए 12 स्वचालित और दो हाइब्रिड सहित कुल 14 एसबीडी मशीन लगाई गई है.

फिलहाल घरेलू यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा. डायल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘मौजूदा समय में इंडिगो के यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. एअर इंडिया, विस्तार, एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स और ब्रिटिश एयरवेज सहित पांच विमानन कंपनियों द्वारा भविष्य में अपने यात्रियों को एसबीडी सर्विस उपलब्‍ध कराने की संभावना है.’’

आज का पंचांग, 27 JUNE 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवियोग

यह है इस्‍तेमाल का तरीका

एसबीडी सुविधा का इस्तेमाल की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले सेल्फ चेक-इन कियोस्क से बोर्डिंग पास और बैगेज टैग प्राप्त करना होगा. यात्रियों को स्वयं द्वारा जांच किए गए सामान पर टैग लगाना होगा. इसके बाद यात्रियों को मशीन के पास अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. साथ ही यात्री को यह घोषणा करनी होगी उसके सामान में प्रतिबंधित/खतरनाक सामग्री नहीं है. फिर सामान को कन्‍वेयर बेल्‍ट पर रखना होगा. एक बार प्रक्रिया पूरी होने पर सामान अपने आप तय स्थान पर और उसके बाद विमान में पहुंचा दिया जाएगा.

See also  नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील पर भारत ने ब्रिटिश अदालत में दाखिल किया जवाब, जानें अब आगे क्या होगा?

मशीन तोलेगी और स्‍कैन करेगी सामान

एसबीडी मशीन ही सामान को तोलेगी और उसको स्‍कैन करेगी. अगर जांच किए गए सामान का वजन विमानन कंपनी द्वारा तय सीमा से अधिक होगा तो उसे मशीन स्वीकार नहीं करेगी. ऐसी स्थिति में विमानन कंपनी का कर्मी यात्री को सामान अधिक सामान होने की जानकारी देगा.

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, ‘‘ डायल लगातार डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन पहल के जरिये दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. स्वयं सामान जमा कराने की सुविधा का भी उद्देश्य यात्रियों को आत्मनिर्भर बनाना और सामान जमा कराने में लगने वाले समय को कम करना है.’’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...