प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के साथ पहली बार अंकपत्र/ प्रमाणपत्र डिजिलाकर पर जारी करेगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है। इसके पूर्व में परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ परीक्षार्थियों को विषयवार अंक तो मालूम पड़ते थे, लेकिन उस अंकपत्र/ प्रमाणपत्र का कहीं उपयोग नहीं किया जा सकता था।
बोर्ड ने पहली बार की बड़ी पहल
ऑफलाइन अंकपत्र पूर्व की तरह बाद में विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। दौर तकनीक का है, इसलिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने डिजिलाकर पर अंकपत्र/ प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की यह बड़ी पहल की है। डिजिलाकर पर उपलब्ध अंकपत्र में विषयवार अंक के साथ-साथ परीक्षार्थियों का वह संपूर्ण विवरण रहेगा, जो आफलाइन मिलने वाले अंकपत्र/ प्रमाणपत्र में अंकित होता है। इससे परीक्षार्थियों को विद्यालय से अंकपत्र मिलने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
कहीं भी प्रवेश लेने के लिए दिखा सकेंगे डिजिलाकर पर उपलब्ध अंकपत्र
कहीं भी प्रवेश लेने या आवेदन करने में डिजिलाकर पर उपलब्ध अंकपत्र का परीक्षार्थी सदुपयोग कर सकेंगे। यह अंकपत्र परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों के लिए होगा, वह चाहे उत्तीर्ण होंगे या अनुत्तीर्ण। अंकपत्र कहीं संलग्न किए जाने पर संबंधित विभाग या संस्थान आवश्यकता पड़ने पर आनलाइन सत्यापन कर सकेंगे।
हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर डिजिलाकर से इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को डिजिलाकर पर उपलब्ध अंकपत्र देखने व डाउनलोड करने के लिए अपने अनुक्रमांक के साथ मां का नाम अंकित करना होगा। यह बिना डिजायन के होगा।
इस बार अलग होगा अंकपत्र, सुरक्षा के रहेंगे कई फीचर
इस बार छात्र-छात्राओं को जो अंकपत्र/प्रमाणपत्र आफलाइन उपलब्ध कराया जाना है, उसका आकार-प्रकार दोनों बदला रहेगा। यह ए-4 आकार में नान टियरेबल (न फटने वाले) पेपर पर तैयार कराया जा रहा है। इसे फाड़ा नहीं जा सकेगा। यह पानी में भींगने पर भी नहीं फटेगा। यहां तक कि दीमक भी इस अंकपत्र को नष्ट नहीं कर सकेंगे। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से कई फीचर डाले जा रहे हैं।
बैकग्राउंड में माइक्रो लेटर प्रयुक्त होंगे। इसमें प्रयुक्त वाटरमार्क पराबैगनी किरणों (अल्ट्रावाइलेट यानी यूवी रेज) से दिखाई देगा। यह अंकपत्र एंटीकापी डिजायन रहेगा। इसकी कलर फोटोकापी किए जाने पर उसमें डिजायन नहीं आएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का प्रयुक्त मोनोग्राम छाया में दिखाई नहीं देगा, जबकि धूप में दिखाई देगा। इसके अलावा कुछ और फीचर प्रयुक्त किए जा रहे हैं। इसके चलते फर्जी अंकपत्र तैयार करने पर अंकुश लगेगा।