Home Breaking News महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण को लिखा पत्र, 7,640 करोड़ रुपए टैक्स चुकाने की पेशकश की
Breaking Newsव्यापार

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण को लिखा पत्र, 7,640 करोड़ रुपए टैक्स चुकाने की पेशकश की

Share
Share

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चौंकाने वाला लेटर लिखा है. इसमें उसने अपनी विदेशी आय जो लगभग 22,410 करोड़ (लगभग $2.7 बिलियन) रुपये है, पर 7,640 करोड़ का टैक्स चुकाना चाहता है. इस आय के बारे में उसने बताया है कि इसे उसने 2024-2025 वित्तीय वर्ष में अपनी दो विदेशी कंपनियों से कमाया है.

कौन सी हैं ये कंपनियां?

सुकेश ने दावा किया है कि उसकी दो विदेशी कंपनियां, LS होल्डिंग्स इंटरनेशनल (नेवाडा, अमेरिका) और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स), 2016 से ऑपरेट कर रही हैं. ये कंपनियां ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग और बेटिंग के सेक्टर में काम करती हैं. सुकेश ने कहा कि इनका कारोबार अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग जैसे कई देशों में फैला हुआ है और 2024 में इन कंपनियों से उसने $2.7 बिलियन कमाया है.

भारत में निवेश की इच्छा भी जताई

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में लिखा है कि वह इस आय पर टैक्स देने के साथ-साथ भारत में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन स्किल गेमिंग के सेक्टर में निवेश करना चाहता है. उसने यह भी कहा कि उसकी ये आय पूरी तरह से “कानूनी” है और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कानूनों का पालन करती है.

किन आरोपों में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. वह 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में है. यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों को 200 करोड़ ठगने से जुड़ा है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और अन्य एजेंसियां भी उस पर कई केस चला रही हैं. सुकेश पर धनी व्यक्तियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से संबंधों की अफवाह के चलते भी चर्चा में था. हालांकि, जैकलीन ने इन अफवाहों को कई बार नकारा है.

See also  वित्त मंत्री का दावा- एनपीए घटाने की कोशिशों से सरकारी बैंकों का लाभ 50% बढ़कर 25685 करोड़
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...