Home Breaking News नोएडा के इस नामी स्कूल के लिए बड़ा फरमान जारी, तुरंत कक्षा बंद करने के आदेश
Breaking Newsएनसीआरनोएडाशिक्षा

नोएडा के इस नामी स्कूल के लिए बड़ा फरमान जारी, तुरंत कक्षा बंद करने के आदेश

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक नामी स्कूल को बड़ा फरमान जारी किया गया है। नोएडा के इस स्कूल को निर्देश दिया गया है कि स्कूल में अवैध रूप से चलाई जा रही कक्षाएं तुरंत बंद कर दी जाएं। नोएडा के शिक्षा विभाग के इस फरमान का असर सोमवार को देखने को मिलेगा।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि नोएडा शहर के सेक्टर-39 में रॉयन इंटरनेशनल स्कूल स्थापित है। नोएडा के इसी स्कूल को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है। गौतमबुद्धनगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मबीर सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर-39 स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के बेसमेंट में चल रहीं कक्षाओं को सोमवार शाम तक बंद करने को कहा है। इसके बाद भी कक्षाएं चलती मिलीं तो शिक्षा विभाग स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करेगा। डीआईओएस ने बताया कि बेसमेंट में चलने वाली कक्षाओं के लिए फायर एनओसी नहीं है। इस संबंध में पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन स्कूल ने नियमों का उल्लंघन किया। पिछले साल 11 जुलाई को नोएडा के  मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण भवन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया था। जांच में पाया गया कि बेसमेंट में 11 कक्षाएं चल रही हैं।

कार्रवाई करने पर स्कूल ने सत्र खत्म होने तक मोहलत मांगी थी, लेकिन अब स्कूल ने फिर से बेसमेंट की कक्षाएं शुरू कर दीं। ऐसे में नोएडा शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर बेसमेंट में चल रहीं कक्षाओं को बंद करने के लिए कहा है। नोएडा के डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मानकों को पूरा न करने वाले नोएडा के सभी स्कूलों पर होगी।

See also  तो इन ट्रिक्स के साथ कर सकती हैं उसे यूज़, ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान गलत लिप शेड की हो गई है डिलीवरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...