Home Breaking News गाज़ियाबाद – जन्माष्टमी की धूम ISKON मंदिर में बड़ी तैयारियां।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाज़ियाबाद – जन्माष्टमी की धूम ISKON मंदिर में बड़ी तैयारियां।

Share
Share

जन्माष्टमी के त्योहार को आज यानी गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। वैसे तो लगभग सभी जगह मंदिरों में पर्व की धूम होती है, पर गाजियाबाद में भगवान कृष्ण के सभी मंदिरों को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। बता दें कि गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मदिन बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। लाखों दर्शनार्थी भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए लंबी- लंबी कतारों में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते हैं।

ऑनलाइन थी व्यवस्था-

लॉकडाउन के बाद से यहां यह पर्व केवल ऑनलाइन मनाया जा रहा था, लेकिन अब लोगों को मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचेंगे। मंदिर में चल रही सजावट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर इस्कॉन मंदिर में लगभग एक से लेकर डेढ़ लाख श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए आएंगे। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जहां एक तरफ मंदिर में विशेष फूल बंगला सजाया जा रहा है। वहीं, भगवान के भजन के लिए बाहर से टीम आ रही है। इसी के साथ मंदिर में विशेष झांकियों के रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

Aaj Ka Panchang 7 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोत्तरी –

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी की तरफ से उनके अपने वालेंटियर तैनात रहेंगे। हर जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी। गाजियाबाद सिटी जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में आने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। इस्कॉन मंदिर में 200 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्थानीय एलआईयू की टीम और अन्य जांच एजेंसी पूरी तरीके मंदिर में आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेगी। मंदिर के एक और कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सभी आने जाने वालों लोगों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।

See also  कोरोना का टेस्ट और टीका दोनों पर सहमति बनने के लिए किसान नेताओं और हरियाणा सरकार के अफसरों के बीच अहम बैठक आज

संवाददाता –
निखिल लहरी, गाज़ियाबाद

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...