Home Breaking News Noida के 1048 होमबॉयर्स को बड़ी राहत! जल्द मिलेगी अपने घर की चाबी, नोएडा अथॉरिटी और 7 बिल्डर्स के बीच बनी सहमति
Breaking Newsएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

Noida के 1048 होमबॉयर्स को बड़ी राहत! जल्द मिलेगी अपने घर की चाबी, नोएडा अथॉरिटी और 7 बिल्डर्स के बीच बनी सहमति

Share
Share

नोएडा। अमिताभ कांत की सिफारिश लागू होने के बाद बीते मंगलवार (23 जनवरी) को सात बिल्डर बकाया का 25 प्रतिशत धनराशि 60 दिन के अंदर और शेष 75 प्रतिशत धनराशि साधारण ब्याज के साथ किस्तों में जमा करने को तैयार हो गए हैं।

पिछले महीने यूपी कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

इससे करीब 1048 बायर्स को उनको मालिकाना हक मिलेगा। ये वह बायर हैं, जिनको फ्लैट पर पजेशन मिल चुका है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है। दरअसल, अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट में कुछ संशोधन कर पिछले महीने यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी।

कब तक मिलेगा जीरो पीरियड का लाभ?

इसके शासनादेश के तहत बिल्डरों को 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक जीरो पीरियड का लाभ दिया जाएगा। इससे उनका 20 से 24 प्रतिशत तक बकाया कम हो गया। जीरो पीरियड का फायदा लेने के लिए बिल्डरों को कुल बकाया में से 25 प्रतिशत राशि 60 दिन के अंदर और बाकी राशि अधिकतम तीन साल के अंदर देनी होगी।

जमा पैसों के अनुपात में नोएडा प्राधिकरण संबंधित बिल्डर की परियोजना में फ्लैट की रजिस्ट्री की अनुमति देगा। सरकार के इस निर्णय का फायदा बताने के लिए औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने 6 व 7 जनवरी को बिल्डरों के साथ बैठक की थी।

इन बिल्डरों ने दी सहमति

  1. सेक्टर-78 ग्रुप हाउसिंग प्लाट नंबर 03 आईआईटीएल निबंस प्राइवेट लिमिटेड
  2. सेक्टर-168 ई ग्रुप हाउसिंग 01 केपिटल इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
  3. सेक्टर-108 ग्रुप हाउसिंग 04 डिवाइन इंडिया इंफ्रास्स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
  4. सेक्टर-78 ग्रुप हाउसिंग 02 एचआर ओरेकल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
  5. सेक्टर-75 ग्रुप हाउसिंग 03 एम्स आरजी एंगल प्रामोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  6. सेक्टर-78 बी ग्रुप हाउसिंग 5 सनसाइन इंफ्रा वेल प्राइवेट लिमिटेड
  7. सेक्टर-143 ग्रुप हाउसिंग 3ए गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर
See also  नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत जारी रहेगी, जुलाई में होगी अगली सुनवाई

बता दें कि चेयरमैन ने निर्देश दिए थे 8 व 9 जनवरी को प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए सहमति पत्र दे दें। इसके बाद हाल ही में फिर बिल्डरों को प्राधिकरण में बुलाया और बकाया की जानकारी दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...