Home Breaking News जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत, NDPS ऐक्ट हटा; पुलिस बोली- मिस्टेक हो गई
Breaking Newsमनोरंजन

जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत, NDPS ऐक्ट हटा; पुलिस बोली- मिस्टेक हो गई

Share
Share

पार्टी में सांपों के जहर को सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. नोएडा पुलिस ने अब यूट्यूबर पर से NDPS ऐक्ट हटा दिया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि ‘मिस्टेक हो गई थी. लिपिकीय गलती थी’. अब एल्विश पर से एनडीपीएस हटा कर धारा 20 लगाई है.

एल्विश यादव पर से हटा NDPS ऐक्ट

बता दें कि धारा 20 NDPS ऐक्ट की धारा 22 से कम कड़ी होती है. एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपी को जमानत मिलना नामुमकिन के बराबर होता है. ये ऐक्ट नशीले पदार्थों के सेवन और इसको खरीदने या बेचने से जुड़ा होता है. इस तरह की गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए ही कानून में इस धारा को लागू किया गया है. अगर इस ऐक्ट के तहत कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे सात साल की सजा भो हो सकती है.

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था. वहीं हाल ही में सांपों के जहर सप्लाई केस में पुलिस ने एल्विश के दो दोस्तों ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि ईश्वर का एक बैक्वैंट हॉल है, जहां पर पार्टी होती थी. इस बैक्वैंट से ही पुलिस ने 9 सांपों को बचाया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 20 एमएल सांप के जहर भी बरामद किए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कुछ वीडियो के आधार पर लिस्ट तैयार की है, जिसमें पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि गायक फाजिलपुरिया से भी पुलिस जल्द ही पूछताछ कर सकती है.

See also  सीएम कर सकते हैं कार्रवाई, मामला गंभीर: पवार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...