Home Breaking News श्रेयस अय्यर पर बड़ा खुलासा, खुद छोड़ा KKR का साथ! टीम के CEO ने बताई अंदर की बात
Breaking Newsखेल

श्रेयस अय्यर पर बड़ा खुलासा, खुद छोड़ा KKR का साथ! टीम के CEO ने बताई अंदर की बात

Share
Share

पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. इस बात के कयास पहले से लग रहे थे कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी. इसके बाद कहा गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर के बीच रिटेन प्राइस पर बात बनी नहीं, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में श्रेयस अय्यर ने पैसों की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ा? वहीं, अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ना चाहती है. साथ ही इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के मूड में है.

दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. अब ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान चाहिए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व खिलाड़ी पर भारी-भरकम बोली लगा सकती है. श्रेयस अय्यर का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन शाहरूख खान की टीम ने अपने चैंपियन कप्तान को रिलीज कर हैरान कर दिया. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को कितने पैसे मिलते हैं? साथ ही क्या दिल्ली कैपिटल्स सच में श्रेयस अय्यर भारी-भरकम पैसे खर्च करती है?

आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेगा ऑक्शन में बहुत ज्यादा टीमें श्रेयस अय्यर में दिलचस्पी नहीं दिखाएं, लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व खिलाड़ी पर ठीक-ठाक पैसे खर्च करें तो हैरानी नहीं चाहिए. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर हाल में केएल राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहती है. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर केएल राहुल को कप्तान बनाने के मूड में है. इसके अलावा पंजाब किंग्स राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप सिंह को टीम का हिस्सा बना सकती है. इन सब के अलावा ईशान किशन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर हिस्सा बना सकती है.

See also  पल्ला के पास छह लेन का बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, ग्रेटर नोएडा-दादरी का रास्ता होगा आसान
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...