इटावा : वन विभाग व एसटीएफ कानपुर की संयुक्त कार्रवाई में संरक्षित प्रजाति के 13 कछुए पकड़े गए हैं। इन्हें आगरा कानपुर हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाज के पास से पकड़ा गया है। तीन लोगाें को गिरफ्तार किया गया है।
22 May 2023 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
यह कछुए इटावा से उत्तराखंड तस्करी कर ले जाए जा रहे थे। इनमें सभी कछुए सेड्यूल-1 प्रजाति के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए लोगों में राजेश चौहान निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड, उत्तम दास निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड व शुभम निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड शामिल हैं। इन्हें औरैया की तरफ से इटावा लाया जा रहा था। कछुए लग्जरी कार में ले जाए जा रहे थे। यह कार्रवाई डीएमओ अतुल कांत शुक्ला के दिशा निर्देशन में की गई है।