ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी दो वाइट आर्किड सोसाइटी में बिल्डर ने अवैध निर्माण कर 132 परिवारों के लिए खतरा पैदा कर दिया। प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। निवासियों का आरोप है कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और इसपर तत्काल ध्यान देने और संगठित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि एक संभावित आपदा को रोका जा सके।
Aaj Ka Panchang: आज 17 जुलाई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक एक निवासी की शिकायत पर सोसाइटी में अवैध निर्माण की जांच करवाई गई थी। प्राधिकरण द्वारा की गई जांच मे पता चला कि बिल्डर ने कमर्शियल मार्केट की दुकान नंबर 7 से अंदर ही अंदर लेंटर को काटकर टॉवर दो के रेजिडेंशियल फ्लैट नंबर 101 और 102 में जाने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाकर अवैध रास्ते का निर्माण कर दिया। इसके अलावा ग्रीन एरिया को कवर करवाकर अवैध दो दुकानों का निर्माण किया गया है। प्राधिकरण द्वारा जांच के दौरान इन दोनों रेजिडेंशियल फ्लैट में वाणिज्यिक गतिविधियां पाई गई हैं। इन सबके अलावा नक्शे के विरुद्ध सोसाइटी के अंदर प्रवेश करने का एक और अतिरिक्त अवैध रास्ते का निर्माण किया गया है। इस तरह इमारती ढांचे में अनधिकृत परिवर्तन कानून का स्पष्ट उल्लंघन है और इससे उन सभी के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है, जो उसके आस-पास निवास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर को इन सभी अवैध निर्माण तथा अवैध गतिविधियों पर स्पष्टीकरण मांगते हुए एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस का पालन न करने पर बिल्डर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।