Home Breaking News तेलंगाना टलन हादसे पर बड़ा अपडेट, आबकारी मंत्री ने बताया- फंसे हुए 4 लोगों के लोकेशन का पता चला
Breaking Newsराष्ट्रीय

तेलंगाना टलन हादसे पर बड़ा अपडेट, आबकारी मंत्री ने बताया- फंसे हुए 4 लोगों के लोकेशन का पता चला

Share
Share

नागरकुरनूल: तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का हिस्सा ढह जाने की घटना के आज आठ दिन पूरे हो गए. इस हादसे में सुरंग में फंसे 8 लोगों को निकालने में बचाव दल अभी तक सफल नहीं हो सके हैं. इस बीच टीबीएम मशीन को काटने का काम जारी है. उम्मीद है कि इसके बाद फंसे लोगों तक पहुंचा जा सकता है. इस बारे में आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्णराव ने बताया कि एसएलबीसी सुरंग में फंसे 8 लोगों की रडार से पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में उनके ठिकाने का पता चल जाएगा.

मंत्री ने कहा कि 5-8 मीटर टीले के नीचे स्कैनिंग में चार लोग मिले हैं. उन्होंने कहा कि कल यानी रविवार तक खुदाई जारी रहेगी और चारों को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य चार को निकालने में कुछ समय लगेगा. मंत्री जुपल्ली ने कहा कि सभी 12 विभाग राहत कार्यों में जुटे हैं और उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकालेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बचाव दल फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए सुरंग बोरिंग मशीन (टीबीएम) को काट रहे हैं. अधिकारियों ने कि टनल में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जोरों पर है. नागरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा कि एनडीआरएफ, सेना, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, रैट माइनर्स और अन्य एजेंसियों के कर्मियों वाली टीमें लगातार काम कर रही है.

एसपी ने पीटीआई भाषा से कहा कि बचाव अभियान जारी है. एक टीम शनिवार सुबह सुरंग के अंदर गई. पानी निकालने और मलबा हटाने का काम भी साथ-साथ चल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता साफ करने के लिए टीबीएम के हिस्सों को भी काटा जा रहा है.

See also  सीओ जियाउल हक हत्याकांड : 10 दोषियों को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

फंसे हुए लोगों की तलाश करने के लिए उस स्थान तक पहुंचने में जो भी बाधाएं आ रही हैं, हमें उन्हें हटाना होगा. एक अधिकारी के अनुसार सुरंग में कन्वेयर बेल्ट के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत शनिवार को होने की उम्मीद है. बता दें कि एसएलबीसी सुरंग परियोजना पर काम कर रहे आठ लोग 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंस गए थे.

सेना, नौसेना, सिंगरेनी कोलियरीज और अन्य एजेंसियों के 500 से अधिक कुशल कर्मियों की एक टीम पिछले कुछ दिनों से बचाव अभियान में लगी हुई हैं. फंसे हुए लोगों की पहचान मनोज कुमार (यूपी), श्री निवास (यूपी), सनी सिंह (जम्मू-कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू (झारखंड) के रूप में हुई है.

आठ लोगों में से दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर और बाकी चार मजदूर झारखंड के हैं. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव, मुख्य सचिव शांति कुमारी यहां से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...